जबलपुर: भारी वाहन बन रहे जाम का सबब, नागरिक त्रस्त
- दमोहनाका से चेरीताल रोड पर वन-वे होने से हर दिन परेशानी
- लोगों ने कहा- डायवर्ट किया जाए बसों का रूट
- ट्रैफिक पुलिस एवं नगर निगम के जिम्मेदार भी पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर का एक प्रमुख चौराहा इन दिनों जाम लगने के लिए कुख्यात होता जा रहा है। यहाँ बात हो रही है दमाेहनाका चौक की जहाँ फ्लाईओवर निर्माण के चलते चेरीताल रोड पर वन-वे किया गया है। इसके बावजूद भारी वाहन इसी रास्ते से प्रवेश करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। यही वजह है कि यहाँ दिनभर जाम लगने के हालात बन रहे हैं। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस एवं नगर निगम के जिम्मेदार भी पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं, इसलिए समस्या जस की तस बनी हुई है।
निर्माण कार्य के चलते एक रास्ता है बंद
दमोहनाका से मदन महल चौक तक बन रहे करीब 8 किमी लम्बे फ्लाईओवर निर्माण के कारण पिछले लम्बे समय से चेरीताल की ओर जाने वाला रास्ता एक ओर से बंद रखा गया है। इस दौरान दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन चालक भी इसी वन-वे का इस्तेमाल आवागमन के लिए कर रहे हैं। इतना ही नहीं आगा चौक पर स्थित मेट्रो बस डिपो से निकलने वाली बसें भी सुबह एवं शाम को आवागमन के लिए इसी एकमात्र सिंगल रोड का ही उपयोग करती हैं।
जल्दबाजी में भारी वाहन निकलते ही लगता है जाम
क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार यहाँ चिंताजनक बात ये है कि दमोहनाका से चेरीताल रोड पर वन-वे होने के बावजूद चलो बसें इसी मार्ग से अंदर घुस जाती हैं। इतना ही नहीं मेट्राे बसें एवं निर्माण सामग्री लाने वाले नगर निगम के ट्रक एवं डम्पर भी इसी वन-वे से गुजरने का प्रयास करते हैं। इसी के चलते अन्य वाहन सवारों को आने-जाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है और यहाँ जाम के हालात निर्मित हो जाते हैं।
ये है समाधान का बेहतर विकल्प
लोगों का कहना है कि दमोहनाका क्षेत्र के आसपास रोजाना लग रहे जाम से निपटने के लिए यदि मैट्रो बसों और ई-रिक्शा आदि को दीनदयाल चौक से होकर उखरी रोड के रास्ते डायवर्ट कर दिया जाए तो यह परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है। इसी तरह रानीताल की ओर से आकर आगा चौक से निकलने वाली मेट्रो बसों को भी यदि बल्देवबाग चौक से डायवर्ट करके उखरी एवं विजयनगर होते हुए दीनदयाल चौक की ओर से निकलने के लिए कहा जाए, तो समस्या का समाधान हो सकता है। इसके लिए नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदारों को दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ पहल करनी चाहिए।
दमोहनाका क्षेत्र में हमने प्वाॅइंट लगा दिया है। इस दौरान जाम न लगे इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती कर रखी है। दरअसल यहाँ एक ओर का रास्ता शेड लगाकर बंद रखा गया है इसलिए जगह कम होने से जाम लगता है। इस समस्या को दूर करने हम पूरे प्रयास कर रहे हैं।
-संतोष कुमार शुक्ला
डीएसपी ट्रैफिक जबलपुर