जबलपुर: हेल्दी लाइफ स्टाइल से हार्ट की बीमारियों का खतरा होगा कम

इस वर्ष वर्ल्ड हार्ट-डे "यूज हार्ट फार एवरी हॉर्ट' की थीम पर मनाया जाएगा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-09 11:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

तनाव जीवन में कभी न कभी बना ही रहेगा, इस बीच हमें हेल्दी लाइफ स्टाइल पर फोकस करना चाहिए। इससे हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम रहेगा। बीपी-शुगर की समस्या के साथ स्मोकिंग हृदय रोगों का प्रमुख कारण है। उक्त विचार वोक्हार्ट हॉस्पिटल नागपुर के सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन तिवारी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान साझा किए। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड हार्ट-डे हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में अस्पताल द्वारा महीने भर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष वर्ल्ड हार्ट-डे "यूज हार्ट फार एवरी हॉर्ट' की थीम पर मनाया जाएगा। डॉ. तिवारी ने इंट्रावैस्कुलर लिथोट्रिप्सी और रोटोब्लेशन जैने उन्नत उपचार विकल्पों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एंजियोप्लास्टी में नए-नए डेवलपमेंट हो रहे हैं। एफएफआर और इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड के साथ मेटल लेस एंजियोप्लास्टी जैसी तकनीक आ गई हैं। मेटल लेस एंजियोप्लास्टी में घुलने वाला स्टेंट मरीज को लगाया जाता है।

Tags:    

Similar News