जबलपुर: एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस ने अस्पताल में भर्ती मरीज को कैशलेस से किया इनकार
आरोप: सर्वेयर टीम व क्लेम डिपार्टमेंट के अधिकारी कर रहे गोलमाल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
अस्पताल में भर्ती होते ही लिंक अस्पताल में पूरा कैशलेस कर दिया जाएगा। 24 घंटे पूरी सेवा हमारी कंपनी देगी, ऐसे अनेक प्रकार के वादे प्रीमियम लेने के पूर्व तक बीमा कंपनियाँ करती हैं और उसके बाद बीमा अधिकारी किसी भी प्रकार की सुविधा देने से इनकार कर देते हैं। बीमितों का आरोप है कि बीमा अधिकारी आम लोगों के साथ गोलमाल करने में जुटे हुए हैं। ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश जबलपुर शिक्षक कॉलोनी निवासी अंकुर अवस्थी ने की है। उन्होंने एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया था। पॉलिसी क्रमांक 2805203601275203000 का प्रीमियम लगातार जमा करते आ रहे हैं। स्वास्थ्य खराब होने के कारण निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होना पड़ा था। इलाज के दौरान कैशलेस के लिए मेल किया गया तो बीमा अधिकारियों ने अस्पताल में कैशलेस से इनकार कर दिया। बीमित के द्वारा कई बार बीमा कंपनी को मेल किया गया उसके बाद भी जिम्मेदार गोलमाेल जवाब देकर चुप्पी साध लिए। पॉलिसीधारक को अपने पास से इलाज का भुगतान करना पड़ा। इलाज के बाद बीमा कंपनी में फिर से सारे बिल व रिपोर्ट पॉलिसीधारक के द्वारा भेजी गई है। बीमित का कहना है कि इलाज का भुगतान नहीं मिला तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में केस लगाएँगे, वहीं बीमा कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा भी कोई जवाब नहीं दिया गया।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।