जबलपुर: एचडीएफसी एर्गो जनरल कंपनी ने कैशलेस कर दिया निरस्त
- आरोप - अब क्लेम भी देने से कर रहे इनकार
- बीमा कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया गया पर कंपनी का पक्ष नहीं मिला।
- क्लेम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उसे मानने से इनकार कर दिया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा कराते समय अनेक दावे एजेंट व कंपनी के अधिकारियों के द्वारा किए जाते हैं। यहाँ तक की पूरी मदद करने का वादा करने से भी जिम्मेदार पीछे नहीं रहते हैं। बीमित को जब इलाज की जरूरत पड़ती है तो बीमा कंपनियाँ मदद करने से इनकार कर देती हैं।
मध्य प्रदेश जबलपुर रामपुर छापर निवासी अनिल सेन ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। पॉलिसी क्रमांक 2809206197864800 का प्रीमियम भी जमा है।
पत्नी पूनम सेन का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के दौरान बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया तो बीमा अधिकारियों ने कैशलेस निरस्त कर दिया।
बीमित के परिजनों ने अस्पताल की मदद से दोबारा मेल किया पर क्लेम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उसे मानने से इनकार कर दिया। बीमित ने लगातार संपर्क किया पर बीमा कंपनी से सहयोग नहीं मिला। उसे अपने खर्च पर पूरा इलाज कराना पड़ा।
जबकि अचानक होने वाली बीमारी के लिए कैशलेस का दावा किया गया था। बीमित का आरोप है कि उसके साथ गोलमाल किया जा रहा है और वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में केस लगाने की तैयारी में है। वहीं बीमा कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया गया पर कंपनी का पक्ष नहीं मिला।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।