गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर निकला भव्य नगर कीर्तन
जहाँ से नगर कीर्तन गुजरा, लोग मत्था टेकने उमड़ पड़े
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा प्रेमनगर से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। लोग केसरिया पगड़ी और दुपट्टों में नजर आए। इसके पूर्व श्री गुरु सिंघ सभा गुरुद्वारा प्रेम नगर से मुख्यग्रंथी साहिबान द्वारा सर्वत्र के भले की विशेष अरदास की गई। पंज प्यारों के नेतृत्व में विशाल वाहन पर स्थापित पालकी को फूलों से सजाया गया था, बीचों-बीच काष्ठ पालकी में श्री गुरुग्रंथ साहिब का पावन प्रकाश किया गया था। जहाँ से नगर कीर्तन गुजरा, लोग मत्था टेकने उमड़ पड़े।
बोले सो निहाल सत् श्रीअकाल तथा वाहे गुरु जी का खालसा : वाहे गुरु जी की फतह के जयकारे गूँजते रहे। नगर कीर्तन मदन-महल चौक, महानद्दा, शंकराचार्य चौक, आजाद चौक, गोरखपुर बाजार, सदर तिराहा, कटंगा, सदर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करता हुआ शाम को गुरुद्वारा सदर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुष्पवर्षा की गई। नगर कीर्तन के दौरान गतका दल ने शस्त्र विद्या की प्रस्तुति दी। जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत िकया गया। कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, लवलीन काके आनंद, जयलक्ष्मी ने अभिनंदन किया। गुरुपर्व समिति के प्रबंधकगण प्रधान स. नक्षत्र सिंह, प्रभजोत सिंह, कुलवन्त सिंह, लखवीर सिंह, हरजीत सिंह सूदन, पं. मदन दुबे, हरइन्दर सिंह रेखी का विशेष योगदान रहा।
गुलाटी चौक पर हुआ स्वागत
नगर कीर्तन का स्वागत भगत सिंह युवा विचार मंच के द्वारा गोरखपुर गुलाटी चौक पर किया गया। इस दौरान प्रसाद वितरित िकया गया। इस अवसर पर तेजिंदर सिंह, डिम्पी बिंद्रा, राजेश महेश्वरी, प्रतीक जैन, बल्लू पाजी, शरद गुप्ता, गुड्डू भाईजान, रवि ठाकुर, नवजीत सिंह गिल आदि मौजूद रहे।