बिना दस्तावेज इंदौर से लाए गये सोने के जेवर सवा 5 किलो निकले

गढ़ा पुलिस ने आयकर विभाग के सुपुर्द किए जब्त किए गए जेवरात, करीब 3 करोड़ है कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-16 18:27 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आचार संहिता लागू होने के बाद कड़ी सुरक्षा के चलते रविवार की रात पुलिस ने इंदौर से सोने के जेवर लेकर आये एक व्यापारी को पकड़ा था। तात्कालिक जाँच में कुल जेवर साढ़े 3 किलो के बताए गये थे। पुलिस द्वारा बारीकी से जाँच पड़ताल करने व तौल कराए जाने पर जेवर सवा 5 किलो वजनी कीमत करीब 3 करोड़ के निकले। उक्त जानकारी एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने एक पत्रवार्ता में देते हुए बताया कि व्यापारी के पास कोई प्रामाणिक दस्तावेज नहीं मिलने पर जेवर जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए आयकर विभाग के सुपुर्द किए गए हैं।

इस संबंध में बताया गया कि चुनावों के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से आने-जाने वालों की सघन चैकिंग की जा रही है। अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अंध-मूक बायपास के पास एक व्यक्ति दो बैग लेकर खड़ा है जो कि ऑटो वालों से पूछ रहा है कि आगे कहीं पुलिस की चैकिंग तो नहीं लगी है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने त्रिपुरी चौक के पास ऑटो सवार व्यक्ति को रोका। पूछताछ करने पर सौरभ जैन उम्र 38 वर्ष निवासी सुदामा नगर इंदौर ने बताया कि वह बैग में आभूषण लेकर जबलपुर के व्यापारियों को बेचने के लिए आया है। उसके पास जेवरों के बिल व दस्तावेज नहीं होने पर इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी गयी।

Tags:    

Similar News