प्रेमिका के भाई ने युवक के माथे में गोली मारकर की हत्या
कटंगी के राजघाट पौड़ी की घटना, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम राजघाट पौड़ी में शनिवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने पहुँचे युवक के माथे में प्रेमिका के भाई ने गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर मौत हो गई। इस घटना को लेकर गाँव में तनाव का माहौल निर्मित हो गया। उधर हत्या से आक्रोशित परिजनों ने रविवार को शव रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत पुलिस ने हत्या के आरोपी चाचा-भतीजे को हिरासत में लेकर वारदात में प्रयुक्त माउजर व रॉड जब्त कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलत: बेलखेड़ा भैरवघाट निवासी कृष्णकांत उर्फ राजा लोधी उम्र 22 वर्ष कुछ साल पहले अपने पिता जगन्नाथ लोधी की मौत होने के बाद मामा के पास राजघाट पौड़ी में रहने लगा था। उसके गाँव में रहने वाले राजुल लोधी की बहन से प्रेम संबंध बन गये थे। दोनों विवाह करने के लिए तैयार थे लेकिन राजुल और उसके परिजन रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। शनिवार की रात राजा लोधी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुँचा था। दोनों को आपस में बातचीत करते देख राजुल ने अपने चाचा राघवेंद्र के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। विवाद होने पर राघवेंद्र ने राजा पर रॉड से हमला किया और राजुल ने देशी माउजर निकालकर राजा के माथे में गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आरोपी चाचा-भतीजे वहाँ से भाग गये। देर रात घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।
परिजनों ने किया प्रदर्शन
शनिवार देर रात हुई हत्या के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा था। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। शव लेकर गाँव पहुँचे परिजनों ने मुख्य मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। पुलिस अधिकारियों द्वारा जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाए जाने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।
भागने के पहले पुलिस ने दबोचा
जानकारी के अनुसार वारदात के बाद आरोपी चाचा-भतीजे गाँव में ही छिपे हुए थे। रविवार को हंगामा होने के बाद दोनों गाँव छोड़कर भागने की फिराक में थे। जानकारी लगने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया।