विजिलेंस से लेकर पार्सल विभाग तक में वर्षों से जमे हैं कर्मचारी
पमरे में तबादला नियमों का हो रहा उल्लंघन
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेलवे में तबादले को लेकर इन दिनों काफी चर्चाओं का दौर जारी है। खासकर 4 साल से अधिक समय से एक ही जगह पर काम कर रहे कर्मचारियों को लेकर ज्यादा चर्चा है। रेलवे के सबसे संवेदनशील विभाग माने जाने वाले विजिलेंस विभाग में कई अधिकारी 4 साल से अधिक समय से पदस्थ हैं, तो वहीं कर्मचारी 7 से 8 साल से यहाँ जमे हुए हैं। इसके अलावा पार्सल विभाग में भी कई कर्मचारी नियमों के विपरीत कार्य कर रहे हैं। मगर इनके तबादले न होने से कई विभागाें में यह चर्चा हो रही है कि रेलवे में बुकिंग, रिजर्वेशन सहित अन्य विभागों में तबादले होते रहते हैं लेकिन विजिलेंस विभाग को इससे हमेशा दूर रखा जाता है। गौरतलब है कि रेलवे का विजिलेंस विभाग काफी संवेदनशील माना जाता है। इस विभाग द्वारा रेलवे में हो रहे नियम विरुद्ध कार्यों पर नजर रखी जाती है। इसके अलावा उनके द्वारा कार्रवाई भी की जाती है। मगर इसी विभाग में नियम विरुद्ध तरीके से अधिकारी-कर्मचारी जमे हुए हैं।
पार्सल विभाग के भी यही हाल
ऐसा नहीं है कि रेलवे के विजिलेंस विभाग में ही तबादले को लेकर नियमों का पालन नहीं हो रहा, बल्कि पार्सल विभाग भी इससे अछूता नहीं है। यहाँ भी 4 साल से अधिक समय से आधा दर्जन कर्मचारी जमे हुए हैं, मगर उनका तबादला नहीं हो रहा है। यहाँ के मुखिया सीपीएस का भी कार्यकाल 4 साल से अधिक हो गया है, मगर इन्हें भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तबादला सूची में शामिल नहीं किया जाता।