जबलपुर: व्यवसाय में साझेदार बनाने के नाम पर महिला से साढ़े चार लाख हड़पे
- पीड़ित की रिपोर्ट पर माढ़ोताल पुलिस ने दर्ज किया मामला
- मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से व्यवसाय में साझेदार बनाने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपये हड़पे जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला से रकम लेने के बाद न तो उसे मुनाफा मिला, न ही रकम लौटाई गई, जिसके बाद महिला ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटंगी रोड स्थित रिमझा टगर निवासी लक्ष्मी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति की मौत हो चुकी है।
पति की मौत के बाद अप्रैल 2023 में उसकी मुलाकात दीनदयाल चौक के पास रहने वाले धीरेंद्र साहू से हुई थी। इसके बाद धीरेंद्र ने महिला से कहा कि वह नया व्यवसाय शुरू करने वाला है इसके लिए कुछ रुपयों की जरूरत है।
उसने महिला से कहा कि वह अगर उसे पैसे देती है तो वह व्यवसाय में महिला के पुत्र रोहित को पार्टनर बना लेगा। उसने महिला को झाँसा दिया कि जल्द ही वह रकम वापस कर देगा और मुनाफा भी देगा।
उसकी बातों में आकर महिला ने साढ़े 4 लाख रुपये नकदी व ऑनलाइन ट्रांसफर किए। काफी समय बीतने के बाद महिला ने रकम वापस माँगी तो आरोपी ने उसे चेक दिया जो कि बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया।