होटल में रुकी विदेशी महिला, संचालक पर एफआईआर
माढ़ोताल थाने में जिला दंडाधिकारी के आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में कटंगी बायपास जाने वाले मार्ग पर स्थित होटल मिड जर्नी में एक विदेशी महिला कई दिनों से रुकी हुई थी। इसकी जानकारी होटल संचालक द्वारा क्षेत्रीय थाने में नहीं दी गयी। उधर इस बात की जानकारी लगने पर पुलिस टीम जाँच के लिए पहुँची और होटल में विदेशी महिला का रुके होना पाए जाने पर होटल संचालक के खिलाफ जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया।
इस संबंध में टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि होटल मिड जर्नी मुख्य मार्ग से अंदर की तरफ है। वहाँ पर एक विदेशी महिला के ठहरने की जानकारी लगी थी। सूचना पर जाँच के लिए पुलिस टीम पहुँची तो होटल में विदेशी महिला के ठहरे होने की बात सच निकली। होटल का रिकॉर्ड खँगाले जाने पर पता चला कि उज्बेकिस्तान की रहने वाली महिला विगत 3 जून से होटल में रुकी है। पुलिस ने उक्त महिला से पूछताछ कर उसके पासपोर्ट वीजा की जाँच की तो पता चला कि उसका टूरिस्ट वीजा 25 अप्रैल 2025 तक का है। उसके बाद पुलिस ने उसके पासपोर्ट व वीजा की प्रतिलिपि लेकर होटल संचालक अखिलेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।