जबलपुर: पहली बार कॉलेज के छात्रों को मिलेगी बस की सुविधा, वो भी 30 रुपए में

  • पीएम एक्सीलेंस: जनभागीदारी से होगा संचालन, 1 जुलाई से दो बसों के साथ नई पहल की होगी शुरुआत
  • ऐसे में महाकौशल कॉलेज में छात्रों को दो बस की सुविधा दी जा सकेगी।
  • जबलपुर में महाकौशल कॉलेज में 1 जुलाई से बस सर्विस की शुरुआत की जाएगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-22 13:19 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पहली बार कॉलेज के छात्रों को बस की सुविधा हासिल होने जा रही है। इसके लिए विद्यार्थियों को सिर्फ महीने में 30 रुपए देने होंगे। हालांकि इस तरह की सुविधा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस को हासिल होगी। जबलपुर में महाकौशल कॉलेज में 1 जुलाई से बस सर्विस की शुरुआत की जाएगी।

उच्च शिक्षा विभाग ने कलेक्टर तथा कॉलेज प्राचार्य को आदेश जारी कर कहा है कि मौजूदा शिक्षण सत्र से बस सर्विस की शुरुआत की जानी है। सर्विस जनभागीदारी कार्य समिति के तहत दी जाएगी।

क्या है जनभागीदारी

सरकारी कॉलेजों में जनभागीदारी समिति कार्य करती है, जो कॉलेज स्तर पर होने वाले कार्यों के संबंध में निर्णय लेती है। लेकिन, इस समिति के अकाउंट में ज्यादातर पैसा छात्रों से ही लेकर जमा कराया जाता है।

इसी फंड से कॉलेज स्तर पर विभिन्न डेवलपमेंट कार्य और मानव संसाधन को वेतन का भुगतान किया जाता है। विभाग की ओर से जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार संभागीय मुख्यालय के पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में 2 बस चलाई जाएँगी।

ऐसे में महाकौशल कॉलेज में छात्रों को दो बस की सुविधा दी जा सकेगी। इस सेवा को शुरू करने के लिए जनभागीदारी में विद्यार्थियों से प्रतिमाह 30 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। खास बात यह है कि यह राशि कॉलेज में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं से ली जाएगी। भले ही उन्हें बस की सुविधा का लाभ मिले या नहीं।

एक सप्ताह में कैसे संभव

बस की सुविधा शुरू करने के लिए 1 जुलाई की तारीख तय की गई है, जबकि इसके लिए दिशा-निर्देश हाल ही में जारी किए गए। जानकारों का कहना है कि बमुश्किल से एक सप्ताह की समय सीमा में भंडार क्रय नियमों के तहत टेंडर निकालना और तमाम तरह की औपचारिकताओं को पूरा कर पाना आसान नहीं होगा।

शासन के दिशा-निर्देश पर काम शुरू किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही कमिश्नर से मिलकर रूपरेखा तय की जाएगी, साथ ही किन रूटों पर वाहन चलना है इसका भी चयन किया जाएगा।

-एसी तिवारी, प्राचार्य, महाकौशल कॉलेज

Tags:    

Similar News