जबलपुर: होटल में घरेलू सिलेण्डर से बन रहा था खाना
- विजय नगर पुलिस ने 4 सिलेण्डर, गैस चूल्हा एवं अन्य सामग्री की जब्त
- पुलिस मौके पर पहुँची और सिलेण्डर, गैस चूल्हा एवं अन्य सामग्री जब्त कर मामला दर्ज कर लिया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। विजय नगर थानांतर्गत कृषि उपज मंडी के पास एक होटल में घरेलू सिलेण्डर से ग्राहकों का भोजन पकाया जा रहा था, तभी पुलिस मौके पर पहुँची और सिलेण्डर, गैस चूल्हा एवं अन्य सामग्री जब्त कर मामला दर्ज कर लिया।
इसके अलावा दीनदयाल चौक से भी एक होटल संचालक को एलपीजी सिलेण्डर का उपयोग करते हुए पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार मुन्ना होटल में जब दबिश दी गई, तब यहाँ घरेलू गैस सिलेण्डरों से भोजन बनाया जा रहा था।
इस दौरान होटल संचालक ने अपना नाम संगम कॉलोनी कोतवाली निवासी 51 वर्षीय राकेश तिवारी बताया। वह होटल में रखे गैस सिलेण्डर, पाइप एवं गैस चूल्हा के संबंध में भी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
पुलिस ने घरेलू गैस सिलेण्डर का रिहायशी इलाकों में एकत्रीकरण कर उनका व्यावसायिक उपयोग करने पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु की। इस दौरान 3 घरेलू सिलेण्डर, 1 गैस चूल्हा, पाइप एवं रेग्युलेटर जब्त किए गए हैं।
इसके अलावा दीनदयाल चौक में बकरा मार्केट भानतलैया निवासी 24 वर्षीय होटल संचालक दीपक प्रजापति को भी घरेलू सिलेण्डर का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने यहां रखा 1 घरेलू सिलेण्डर, गैस चूल्हा, पाइप व रेग्युलेटर जब्त कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
ऑटो में घरेलू गैस भरते युवक गिरफ्तार-
गौरीघाट थानांतर्गत रेतनाका ललपुर रोड में पुलिस टीम ने जब दबिश दी, तब यहाँ पुरानी बस्ती निवासी राहुल पटैल को घरेलू सिलेण्डर से ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 2376 में गैस भरते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 1 इलेक्ट्राॅनिक तौल कांटा, 3 गैस सिलेण्डर, पम्प मशीन एवं ऑटो को जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।