कंडम एम्बुलेंस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाई
घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर परिसर में वर्षों से खड़ी 2 कंडम एम्बुलेंस में शुक्रवार की शाम आग लग गई। आग लगने से एम्बुेंलस पूरी तरह जल गईं। मौके पर दमकल की गाड़ी पहुँची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात है। हालाँकि सूत्रों का कहना है कि कुछ बाहरी लोगों द्वारा शरारत की गई है। घटना को लेकर अस्पताल प्रभारी डॉ. नितिन श्रीनिवासन ने बताया कि अस्पताल परिसर में 5 कंडम एम्बुलेंस बीते कई वर्षांे से खड़ी हैं। इनमें से दो में शाम करीब 5:30 बजे आग की लपटें उठने लगीं। आग लगने के तुरंत बाद अग्निशमन दस्ते को सूचना दी गई और फिर दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है। घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई।
नहीं मिल रहे खरीददार
जानकारी के अनुसार मनमोहन नगर अस्पताल में वर्षों से कंडम एम्बुलेंस खड़ी हैं। खड़े-खड़े कबाड़ हो चुकीं इन गाडिय़ों को खरीददार नहीं मिल रहे हैं। अस्पताल प्रभारी डॉ. श्रीनिवासन ने बताया कि नीलामी प्रकिया के माध्यम से इन्हें अलग करने का प्रयास कई बार किया गया, लेकिन कोई इन्हें खरीदने के लिए सामने नहीं आया।