जबलपुर: साउथ अभिनेत्री नयनथारा सहित 7 पर एफआईआर
- ओमती थाने में आपत्तिजनक संवादों की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
- फिल्माए गए दृश्यों में लव जिहाद काे बढ़ावा देने वाला बताया गया था
- हिंदू भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया था
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अन्नपूर्णी में धार्मिक भावनाएँ भड़काए जाने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन के विरोध के चलते ओमती थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। इस मामले में मशहूर साउथ अभिनेत्री नयनथारा, निदेशक नीलेश कृष्णा, निर्माता जतिन सेठी, आर रविंद्रन, पुनीत गोईका, सारिका पटैल व मोनिका शेरगिल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी किए जाने व फिल्माए गए दृश्यों में लव जिहाद काे बढ़ावा देने वाला बताया गया था, साथ ही धार्मिक ग्रंथों में मौजूदा तथ्यों को गलत तरीके से प्रदर्शित कर हिंदू भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया था।
फिल्म को लेकर हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी व संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को थाने में शिकायत की गयी थी। उक्त शिकायत के आधार फिल्म की स्टार कास्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।