बहू को थाने छोड़कर भागा ससुर, वापस लौटने पर घर से निकाला
पीडि़ता के रिपोर्ट पर अधारताल थाने में मामला रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय महिला को दहेज के लिए प्रताडि़त करते हुए ससुर ने थाने ले जाकर छोड़ दिया। वहाँ से उसे स्वाधार गृह भेजा गया। तीन दिन बाद महिला जब अपनी ससुराल पहुँची, तो उसे घर में घुसने से रोक दिया गया। तंग आकर महिला ने थाने पहुँचकर ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यू रामनगर निवासी आरती विश्वकर्मा ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी 14 मार्च 2023 को जयप्रकाश नगर निवासी अजीत विश्वकर्मा से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद पति अजीत विश्वकर्मा, ससुर
रामस्वरूप विश्वकर्मा, जेठानी सोनम विश्वकर्मा उसे दहेज की माँग को लेकर
शारीरिक एवं मानसिक रूप सेे प्रताडि़त करने लगे। पति उसके साथ मारपीट एवं दहेज में मोटर साइकिल की माँग करने लगे। विगत 10 अप्रैल को ससुर द्वारा उसे थाने ले जाया गया। वहाँ पर एक कोरे स्टाम्प पेपर और 2 कागजों पर उसके साइन लिए गए और थाने में ही छोड़कर वे चले गए। थाने से वह मायके जाने लिए राजी नहीं हुई, तो पुलिस ने उसे स्वाधार गृह भेज दिया। जहाँ वह तीन दिन रुकी, उसके बाद ससुराल गई तो पति, ससुर व जेठानी ने उसे घर में नहीं घुसने दिया और गाली-गलौज कर भगा दिया, तब से वह मायके में रह रही है।