राइट टाउन क्षेत्र में अतिक्रमण, पक्के नाले पर कर लिया कब्जा, ननि अधिकारी बेखबर

राइट टाउन क्षेत्र में पक्के नाले पर कब्जा करने के मामले की जाँच कराई जाएगी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-12 08:45 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर में अब राइट टाउन जैसा क्षेत्र भी अतिक्रमण से अछूता नहीं है। यहाँ पर लोग बेखौफ होकर अतिक्रमण कर रहे हैं। ताजा मामला एक कॉलेज द्वारा पक्के नाले पर कब्जा करने का आया है। क्षेत्रीय नागरिक इस मामले को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि राइट टाउन क्षेत्र में गौमाता चौक से रानीताल की तरफ जाने वाले मार्ग के किनारे स्थित कच्चा नाला था, जो यहाँ स्थित कॉलेज के परिसर से बाहर था। स्मार्ट सिटी ने 6 महीने पहले नाले को पक्का कराया था। इस जगह का उपयोग फुटपाथ के रूप में किया जाना था। नागरिकों का कहना है कि बाउंड्रीवॉल बनाकर पक्के नाले को कॉलेज परिसर के अंदर कर लिया गया। इसके बाद नाले पर नर्सरी के बच्चों के लिए फिसलपट्टी और झूले बना दिए गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि नगर निगम के अधिकारी पक्के नाले पर हुए अतिक्रमण से अनजान नजर आ रहे हैं।

राइट टाउन क्षेत्र में पक्के नाले पर कब्जा करने के मामले की जाँच कराई जाएगी। नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को जल्द ही हटाया जाएगा।

-भूपेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम

Tags:    

Similar News