अधिकारियों की साँसें फूलीं: बिजली वालों के मेन प्रोग्राम में बिजली की आँख मिचौली!

  • अपर मुख्य सचिव के सामने किरकिरी
  • जैसे-तैसे कार्यक्रम तो निपट गया लेकिन अब कई लोगों को कार्रवाई का डर सता रहा है।
  • पिपरिया-सोनपुर मार्ग पर बिजली के तार काफी नीचे आ गए हैं जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-17 12:37 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दूसरे के घर अंधेरा छाने की छटपटाहट को कमतर आँकने वाले बिजली कंपनी के अधिकारियों को पाॅवर सप्लाई ने खूब रुलाया। वह भी बिजली कंपनी के मुख्यालय शक्तिभवन में और अपर मुख्य सचिव की मौजूदगी में। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान जब पॉवर सप्लाई बार-बार बंद हुई तो अधिकारियों की साँसें फूल गईं।

बहरहाल, जैसे-तैसे कार्यक्रम तो निपट गया लेकिन अब कई लोगों को कार्रवाई का डर सता रहा है। आजादी की वर्षगाँठ मानने के लिए ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव शक्तिभवन पहुँचे थे।

एमडी अनय द्विवेदी की मौजूदगी में ध्वजारोहण के बाद समारोह जैसे ही आगे बढ़ा, बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मेंटेनेंस और सप्लाई से जुड़े अधिकारी इधर-उधर दौड़े और पाॅवर सप्लाई को बहाल कराया। अतिथि अपने उद्बोधन में चार शब्द और बोल पाए इतने में ही लाइट फिर चली गई। बिजली कर्मी फिर दौड़े।

पता चला कि मेन बोर्ड के पास किसी डिवाइस में बार-बार तकनीकी खराबी आने से आपूर्ति प्रभावित हुई है। जानकार कहते है कि तकरीबन 40 वर्षों के इतिहास में यह पहला अवसर है जब इतने गरिमापूर्ण कार्यक्रम में लापरवाही सामने आई है।

गेस्ट जैसे ही बोलते, सप्लाई ठप पड़ जाती-

हैरानी वाली बात यह है कि जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे बिजली भी आँख मिचौली करती गई। मुख्यालय में पदस्थ सूत्रों का कहना है कि ऐसा तकरीबन चार से पाँच बार हुआ। आखिरकार आधा दर्जन लाइन कर्मियों को मेन बोर्ड के पास तैनात कर दिया गया, तब कहीं जाकर कार्यक्रम पूरा हो पाया और अधिकारियों ने राहत की साँस ली।

पिपरिया-सोनपुर मार्ग की बिजली लाइन जल्द शिफ्ट होगी

पिपरिया-सोनपुर मार्ग पर बिजली के तार काफी नीचे आ गए हैं जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। इसे लेकर पिछले दिनों समाचार प्रकाशित किया गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए मानव अधिकार आयोग ने निर्देश जारी किए थे।

इसके बाद बिजली विभाग ने आनन-फानन में सर्वे कराया और पूरा एस्टीमेट बनाकर लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है। जैसे ही लोक निर्माण विभाग द्वारा राशि जारी की जाएगी बिजली लाइन को शिफ्ट करने का कार्य शुरू हो जाएगा।

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के जनसम्पर्क अधिकारी जीपी पांडेय ने बताया कि पिपरिया से सोनपुर सड़क मार्ग का निर्माण होने से बिजली की लाइनें मानक स्तर से नीचे आ गई हैं।

उक्त कार्य क्षेत्र संचारण एवं संधारण संभाग जबलपुर के अंतर्गत आने वाले पिपरिया वितरण केन्द्र के अधीन है। पिपरिया वितरण केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि उक्त लाइन को शिफ्ट करने के लिए एस्टीमेट स्वीकृत कर पीडब्ल्यूडी को भेजा जा चुका है। जल्द ही कार्य शुरू होने की संभावना है जिससे दुर्घटना की आशंका समाप्त हो जाएगी।

Tags:    

Similar News