आठ हजार 647 किसानों का ब्याज हुआ माफ

जिले के 29 हजार 141 किसानों के बैंक खाते में 20 करोड़ 26 लाख रुपये की दावा राशि अंतरित की गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-14 08:11 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत जबलपुर जिले के 8 हजार 647 किसानों का 27 करोड़ 9 लाख रुपये का ब्याज माफ किया गया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को राजगढ़ जिले के मोहनपुरा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में इन कृषकों पर 31 मार्च 2023 की स्थिति में बकाया ब्याज की राशि माफ की गई। इस कार्यक्रम के अलावा जबलपुर जिले में समिति स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किये गये और किसानों को ब्याज माफी प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। समारोह में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के 29 हजार 141 किसानों के बैंक खाते में 20 करोड़ 26 लाख रुपये की दावा राशि अंतरित की गई। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के 1 लाख 55 हजार 670 किसानों को छह-छह हजार रुपये तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में जिले के 1 लाख 48 हजार 388 किसानों के खाते में चार-चार हजार रुपये की राशि डाली गई। जबलपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम वेटरनरी कॉलेज सभागार में विधायक अशोक रोहाणी के मुख्य आतिथ्य और जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान राजेन्द्र चौधरी, उपसंचालक कृषि रवि आम्रवंशी, प्रभारी उपायुक्त सहकारिता प्रशांत कौरव आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News