पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं को दी सुविधा

अब लोग किश्तों में जमा कर सकेंगे बिजली बिल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-07 08:58 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जिन उपभोक्ताओं की बिजली बिल लंबे समय से नहीं चुका पाने के कारण राशि अधिक हो गई है और वे चुका नहीं पा रहे हैं, वे अब किश्तों में बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे। इस संबंध में कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक वाणिज्य ने आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार आदेश में बिजली बिल कोई भी घरेलू या कृषि पंप उपभोक्ता ऑनलाइन या एटीपी मशीन के माध्यम से किश्तों में जमा कर सकता है। जिनका बिल 500 रुपए तक है उनको सौ फीसदी जमा करना होगा। जिनकी बिल की राशि पाँच सौ से दो हजार रुपए हैं उनको पाँच सौ रुपए या जो भी अधिक हो। जिनकी बिल राशि दो हजार से दस हजार रुपए है वे 50 फीसदी या दो हजार जो भी अधिक हो, जिनकी राशि दस हजार से पचास हजार है वे 30 फीसदी या पाँच हजार जो भी अधिक हो। बिल राशि पचास हजार से एक लाख तक होेने पर 20 फीसदी या 15 हजार रुपए तथा एक लाख से अधिक बिल राशि होने पर 10 फीसदी या 20 हजार रुपए जो भी अधिक हो जमा करनी होगी।

Tags:    

Similar News