तेंदुआ देखते ही ट्रक छोड़कर भागे ड्राइवर-क्लीनर
ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। डुमना रोड स्थित एक िनर्माणाधीन भवन में रेत छोडऩे पहुँचे एक ट्रक की छत पर तेंदुआ बैठा दिखने के बाद ड्राइवर-क्लीनर दहशत में चिल्लाते हुए भागे। घटना के दौरान समीप के गाँव से दो युवक बाइक पर आ रहे थे, जिन्हें ड्राइवर-क्लीनर ने तेंदुए के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद सभी लोग ट्रक के पास पहुँचे तो तेंदुआ छलांग मारकर मैदान की तरफ चला गया और एक नीम के पेड़ पर चढ़कर बैठ गया। तेंदुए के जाते ही रेत खाली करके ड्राइवर-क्लीनर भी चले गए। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित कर िदया है।
ट्रांसफॉर्मर के नीचे बैठा था साँप
गढ़ा बाजार स्थित रामलीला मैदान के पीछे ट्रांसफॉर्मर के नीचे शनिवार की रात नौ बजे एक तीन फीट लंबा कील बैक चैकर्ट प्रजाति का साँप िदखने के बाद भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना िमलने पर सर्प िवशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे पहुँचे और साँप को बोरी में बंद करके देवताल तालाब में छोड़ा।