डीजल चोरी के संदेह में ड्राइवर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

गोसलपुर थाने में मामला दर्ज, 3 आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-08 17:17 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्टर द्वारा ट्रक से डीजल चोरी होने के संदेह में ट्रक के ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई की गई। उसे लकड़ी से पीटा फिर उसके कपड़े फाड़ते हुए वीडियो भी बनाया। मारपीट का यह वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट संचालक, उसके भाई व भांजे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गोसलपुर निवासी जितेंद्र राजपूत निवासी मझौली सुहजनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वारिस खान निवासी गोसलपुर का बिजली ऑफिस के पास ट्रांसपोर्ट है। वह वहाँ पर काम करता था। कुछ माह पूर्व जितेंद्र के हाथ एक वाहन पलट गया था। इस हादसे के बाद से ट्रांसपोर्टर को जितेंद्र पर संदेह हुआ कि वह हाइवा और अन्य वाहनों से डीजल चोरी कर बेचता है। इस संदेह के चलते ट्रांसपोर्टर ने 11 अप्रैल को जितेंद्र को अपने ट्रांसपोर्ट में बुलाया था। वहाँ पर ट्रांसपोर्टर वारिस खान, उसके भाई तौसीफ और भांजे कामरान ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की थी और मोबाइल पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News