जबलपुर: नलों से आ रहा गंदा पानी, संक्रमण का बढ़ा खतरा, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

  • नरसिंह वार्ड समेत अन्य कई क्षेत्रों में समस्या से नागरिक परेशान
  • नगर निगम में लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
  • रहने वाले लोगों को पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-13 09:07 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मदनमहल क्षेत्र के नरसिंह वार्ड सहित शहर के कई क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से नलों से गंदा पानी आ रहा है। स्थिति यह है कि पानी निस्तार के लायक भी नहीं है। क्षेत्रीय नागरिक लगातार शिकायत कर रहे हैं, इसके बाद भी सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है।

नरसिंह वार्ड निवासी सहेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से नलों से गंदा पानी आ रहा है। पानी इतना मटमैला है कि उसका उपयोग निस्तार के लिए भी नहीं किया जा सकता है।

नगर निगम में लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहाँ रहने वाले लोगों को पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यहाँ पर टैंकरों के जरिए भी पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है।

इसी तरह तुलाराम चौक के आसपास के क्षेत्रों में भी नलों से गंदा पानी आ रहा है। त्रिमूर्ति नगर, गोहलपुर और वसुंधरा कॉलोनी के लोग भी गंदे पानी के कारण परेशान हैं। नगर निगम का कहना है कि गंदे पानी की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News