जबलपुर: बेकरी में गंदगी, पेट्रोल पंप के पास प्रदूषण विभाग की एनओसी ही नहीं
- बेकरी की जाँच में भी अनियमितताएँ पाई गईं
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी नहीं पाई गई, फायर सेफ्टी उपकरणों की जाँच पर विशेष ध्यान दिया गया।
- जाँच दल ने डी-मार्ट के सामने स्थित शराब दुकान का भी निरीक्षण किया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कलेक्टर द्वारा जाँच के लिए गठित किए गए तहसीलवार दलों की जाँच जारी है। बुधवार को एसडीएम रांझी के दल ने बिलहरी और तिलहरी में जाँच अभियान चलाया।
इसमें बिलहरी स्थित पेट्रोल पंप में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी ही नहीं पाई गई, नगर निगम का गुमास्ता प्रमाण पत्र नहीं मिला, पंप पर जरूरत के लिए रखी जाने वाली मेडिसिन भी नहीं पाई गई। वहीं बेकरी की जाँच में भी अनियमितताएँ पाई गईं, यहाँ किचन में भारी गंदगी थी, कई सामग्रियों के सैम्पल भी लिए गए।
इसके साथ ही कुछ अन्य स्थलों पर भी जाँच की गई। बुधवार को रांझी एसडीएम रघुवीर सिंह मरावी और सीएसपी रांझी विवेक कुमार गौतम के निर्देशन में कार्रवाई की गई। सबसे पहले इस दल ने बिलहरी के पाठक पेट्रोल पंप की जाँच की।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी नहीं पाई गई, फायर सेफ्टी उपकरणों की जाँच पर विशेष ध्यान दिया गया। फोम टाइप अग्निशमन उपकरण नहीं पाए जाने एवं फायर सेफ्टी के मापदंडों में कुछ कमियाँ पाई गईं जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस कर्मी ने खरीदी शराब
जाँच दल ने डी-मार्ट के सामने स्थित शराब दुकान का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के पहले जाँच दल के साथ सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मी को ग्राहक के तौर पर भेजकर बियर की बोतल खरीदी गई। परीक्षण हेतु बियर का नमूना लिया गया।
पनीर, लस्सी और पेटिस के नमूने लिए
जाँच दल ने तिलहरी स्थित क्लासिक ओवन बेकरी एंड रेस्टाॅरेंट तथा इसकी बेकरी निर्माण इकाई का निरीक्षण किया। किचन में सफाई नहीं थी। वेंटिलेशन की कमी भी दिखाई दी। रसोई गैस सिलेण्डर बंद कमरे में रखे पाए गए।
बेकरी निर्माण इकाई में इमरजेंसी एग्जिट गेट नहीं था। फिक्स्ड फायर फाइटिंग सिस्टम भी यहाँ नहीं पाए गए। परीक्षण हेतु पनीर, लस्सी और पेटिस के नमूने एकत्र किए गए हैं।