स्वास्थ्य बीमा का लाभ नहीं मिला और कह रहे सौ साल चलानी होगी पॉलिसी

बीमित का आरोपः एजेंट व मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों ने किया हमारे साथ गोलमाल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-29 09:02 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

स्वास्थ्य बीमा कराने के साथ ही एक मुश्त राशि या फिर बोनस देने का लालच देकर भी आम आदमियों का बीमा कर बाद में धोखा किया जा रहा है। इस तरह के आरोप पीड़ितों के द्वारा लगाए जा रहे हैं। ऐसी ही शिकायत जबलपुर पनागर ग्राम रैगवा निवासी रघुनाथ सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से बीमा कराया था। स्वास्थ्य बीमा के साथ ही 13 साल होने के बाद एक मुश्त राशि देने की बात ब्रांच के अधिकारी व एजेंट ने कही थी। वे पॉलिसी क्रमांक 332245976 का वर्ष 2011 से प्रीमियम जमा करते आ रहे हैं। उनकी पॉलिसी पूरी हो गई और उन्होंने इस बीच किसी भी तरह से स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ नहीं लिया। समय पूरा होने के बाद जब वे बीमा कंपनी पहुँचे और कहा कि हमारी राशि वापस कर दो तो बीमा अधिकारियों ने यह कहते हुए उन्हें ऑफिस से चलता कर दिया कि आप को सौ साल बीमा का प्रीमियम जमा करना है। राशि जमा नहीं करेंगे तो आपकी पॉलिसी हम निरस्त कर देंगे। बीमित ने बीमा कराने के दौरान जो बातें हुई थीं वे सारी जानकारी दी पर बीमा कंपनी के अधिकारी मानने के लिए तैयार नहीं हैं। बीमित रघुनाथ की पत्नी राजकुमारी लोधी का कहना है कि जिम्मेदारों के द्वारा हमारे साथ जालसाजी की गई है।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।

Tags:    

Similar News