जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने की माँग, इंटर्नशिप शुरू करने में हो रही देर
दो माह बीते, नहीं आया बीएएमएस का परीक्षा परिणाम
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
परीक्षा होने के 2 माह से ज्यादा बीतने के बाद भी रिजल्ट न आने से स्टूडेंट्स परेशान हैं। मामला मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी से जुड़ा है। यूनिवर्सिटी द्वारा इसी साल जनवरी और फरवरी में बीएएमएस के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं अंतिम वर्ष की परीक्षाएँ कराई गई थीं, लेकिन परीक्षा परिणाम घोषित होने की तय अवधि से अधिक समय बीतने के बाद भी रिजल्ट जारी न होने से स्टूडेंट्स चिंतित हैं। खासतौर पर अंतिम वर्ष के छात्रों को परेशानी हो रही है। स्टूडेंट्स का कहना है कि रिजल्ट में देरी से इंटर्नशिप में भी देर होगी, जो कि सही नहीं है। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत राज्यपाल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, एमयू कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक आदि से की है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि नियम है कि परीक्षा परिणाम 45 दिनों में घोषित हो जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। पहले से ही बीएएमएस के सभी सत्र विलंब से चल रहे हैं, ऐसे में परिणाम न आने से और विलंब हो रहा है। थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स जहाँ अंतिम वर्ष को लेकर चिंतित हैं, वहीं अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स इंटर्नशिप ज्वाॅइन नहीं कर पा रहे हैं। रिजल्ट समय पर न आने पर अब स्टूडेंट्स आंदोलन की तैयारी में हैं। मामले को लेकर एमयू रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पराज बघेल का कहना है कि रिजल्ट की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। स्टूडेंट्स के हित को देखते हुए शीघ्र की परिणाम घोषित किया जाएगा।