जबलपुर: आस्था स्पेशल ट्रेन के सामने आ गई डीप ट्रॉली, बड़ा हादसा टला

  • श्रीधाम व विक्रमपुर के बीच की घटना, ट्रॉली छोड़कर भागे कर्मचारी
  • इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा बिना ब्लॉक लिए ही कार्य कराया जा रहा था।
  • ट्रैक के बीच डीप ट्रॉली देखकर तत्काल इमरजेंसी ब्रेक का उपयोग किया और ट्रेन को समय रहते रोक लिया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-28 14:13 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन श्रीधाम व विक्रमपुर स्टेशन के बीच एक डीप ट्रॉली (माल ठेला) से टकराते बच गई। ट्रेन चालक ने जैसे ही बीच ट्रैक पर उक्त ट्राॅली को देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे बड़ा हादसा टल गया और कई कर्मचारियों की जान बच गई।

बताया जाता है कि प्रथम दृष्ट्या इसमें इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही सामने आई है। इसके द्वारा ट्रैक पर कार्य कराए जाने के दौरान ब्लॉक लिया जाना था मगर इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा बिना ब्लॉक लिए ही कार्य कराया जा रहा था।

जिससे इस ट्रैक पर ट्रेनों की लगातार आवाजाही बनी रही। इस हादसे के बाद से कर्मचारियों में भय बना हुआ है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग विभाग द्वारा श्रीधाम-विक्रमपुर स्टेशन के बीच किमी 944/21-23 अप लाइन पर कुछ कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य के चलते सामग्री ले जाने वाली ट्रॉली बड़ी मात्रा में सामग्री लेकर विक्रमपुर सेक्शन जा रही थी।

दोपहर करीब तीन बजे जब यह ट्रॉली बीच ट्रैक से गुजर रही थी, उसी दौरान जबलपुर से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन इस ट्रैक पर सेक्शन के निकट पहुँच गई। इस बीच ट्रेन के चालक ने ट्रैक के बीच डीप ट्रॉली देखकर तत्काल इमरजेंसी ब्रेक का उपयोग किया और ट्रेन को समय रहते रोक लिया।

अगर ट्रेन ट्रॉली से टकरा जाती तो ट्राॅली के साथ जा रहे कर्मचारियों के साथ कुछ भी हो सकता था। वहीं किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। उधर, इस मामले में सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है।

Tags:    

Similar News