नर्मदा नदी के माल कछार में मिली लापता किसान की लाश, पत्नी का नहीं लगा सुराग

भेड़ाघाट थाने में दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी, धुआँधार के पास लावारिस मिली थी बाइक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-04 17:43 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के बम्हौरा हिनौता निवासी किसान धर्मेन्द्र पटैल उम्र 40 वर्ष अपनी पत्नी संध्या उम्र 35 वर्ष के साथ घर से बिना बताए चले गये थे। दोनों की गुमशुदगी परिजनों द्वारा भेड़ाघाट थाने में दर्ज कराई गई थी। जाँच के दौरान धुआँधार के पास से उनकी बाइक बरामद की गई थी। मंगलवार की दोपहर में शहपुरा थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी के माल कछार क्षेत्र से किसान की लाश बरामद हुई है। किसान की लाश मिलने के बाद पुलिस द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि दम्पति द्वारा धुआँधार में छलाँग लगाई गई होगी। पुलिस अब महिला की तलाश में जुटी है।

भेड़ाघाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बम्हौरा हिनौता निवासी धर्मेन्द्र पटैल किसानी का कार्य करता था। वह गाँव में अपनी पत्नी संध्या और दो बेटों ध्रुव 15 वर्ष व शिवांश 12 वर्ष के अलावा परिजनों के साथ रहता था। 28 जून की सुबह धर्मेन्द्र अपनी पत्नी संध्या को लेकर घर से निकला था। दोपहर तक दोनों के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उनका मोबाइल लगाया तो मोबाइल घर पर छोड़कर जाने की जानकारी लगी थी। उसके बाद परिजनों ने तलाश करते हुए भेड़ाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जाँच के दौरान किसान की बाइक धुआँधार के पास से बरामद की गई थी। करीब एक सप्ताह से परिजन व पुलिस उसकी तलाश में जुटे थे, मंगलवार की दोपहर शहपुरा थाना क्षेत्र में नर्मदा नदी से धर्मेन्द्र का शव बरामद किया गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा।

परिजनों ने की मृतक की शिनाख्त

पुलिस के अनुसार मंगलवार की दोपहर 1 बजे के करीब शहपुरा थाना क्षेत्र में माल कछार के पास नर्मदा नदी में एक शव उतराता हुआ मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर भेड़ाघाट पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए धर्मेन्द्र के परिजनों को बुलाया जिनके द्वारा मृतक की पहचान की गई। किसान का शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी की तलाश तेज कर दी है।

परिवार में छाया मातम का माहौल

मृतक किसान के चचेरे भाई प्रमोद पटैल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे संयुक्त परिवार में रहकर करीब 5 सौ एकड़ जमीन में किसानी कार्य करते थे। 28 जून को उनका भाई धर्मेन्द्र अपनी पत्नी के साथ घर में बिना बताए ही कहीं चला गया था, उसका शव नर्मदा नदी में माल कछार के पास से बरामद हुआ है। उधर माता-पिता के लापता होने पर उनके मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मंगलवार को किसान का शव बरामद होने से परिवार में मातम छा गया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुटी है। 

Tags:    

Similar News