जबलपुर: अफवाह से पेट्रोल पंपों पर फिर उमड़ी भीड़
- कलेक्टर ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें, ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भी किया खंडन
- हड़ताल की केवल अफवाहें हैं
- सरकार ने हिट एंड रन कानून वापस ले लिया है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नए साल की शुरुआत में पेट्रोल-डीजल का संकट झेल चुके लोग मंगलवार को फिर परेशान हो उठे। दोपहर बाद सोशल मीडिया के जरिए अफवाह उड़ी कि ट्रक वाले हड़ताल पर जाने वाले हैं जिससे पेट्रोल पम्प जल्द ही बंद हो जाएँगे।
बस इतना सुनना था कि लोग वाहन लेकर सीधे पेट्रोल पम्पों की ओर भागे। कुछ ही देर में पम्पों पर भीड़ लग गई। शाम को कलेक्टर ने बयान जारी कर साफ किया कि जिले में पेट्रोल और डीजल का पर्याप्त स्टॉक है।
इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। बाद में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष बाल मलकीत सिंह ने बयान जारी कर कहा कि हड़ताल की केवल अफवाहें हैं। सरकार ने हिट एंड रन कानून वापस ले लिया है, इसलिए हड़ताल का सवाल ही नहीं उठता।
एआईएमटीसी की प्रबंध समिति के सदस्य परमवीर सिंह, जबलपुर पेट्रोल डीजल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश मेहता और बस ऑपरेटर यूनियन के बच्चू रोहाणी का कहना है कि हड़ताल संबंधी अफवाहों पर लोग ध्यान नहीं दें।