सनकी पुत्र ने की माता-पिता की हत्या, गांव में सनसनी

आरोपी पुत्र को पुलिस ने हिरासत में लिया, जांच जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-15 14:01 GMT

डिजिटल डेस्क,बालाघाट।

माता-पिता की दोहरी हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। यह वारदात बुधवार की रात्रि हट्टा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगोड़ी के अंतर्गत आने वाले गुनई में हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को रात्रि में ही हिरासत में ले लिया। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार आरोपी युवक सरोज 20 वर्ष रात्रि के दौरान किसी बात को लेकर हुए मामूली विवाद के दौरान 64 वर्षीय पिता रूपचंद और 60 वर्षीय मां कविता मेश्राम पर घर में रखे कृषि उपकरण कुदाली और फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पुत्र द्वारा किए हमले में घायल मां की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।

ग्रामीण बोले- सनकी प्रवृत्ति का हैं युवक

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी युवक सनकी प्रवृत्ति का है और कोई काम-धंधा नही करता था। दो भाईयों में आरोपी युवक छोटा भाई था, जबकि बड़ा भाई दैनिक मजदूरी का काम करता है। घटना के बाद आरोपी के बड़े भाई मनोज का कहना है कि छोटे भाई आरोपी सरोज मेश्राम मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है।

आरोपी घर में कर रह था तोडफ़ोड़

आरोपी युवक के आसपास रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों की माने तो रात्रि में सनकी युवक घर में रखे सामानों को तोडफ़ोड़ कर रहा था। इस दौरान आरोपी ने मां से रूपए पैसे की मांग की तो मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस दौरान मां से गाली-गलौज करते ही लकड़ी से मारपीट करने लगा। बीच-बचाव के लिए पड़ोसी मौके पर पहुंचे जहां उन्होने डाट-डपटकर उसे समझाइश दी। इतने में ही सरोज का पिता मौके पर पहुंच गया जिसने बेटे को लेकर पड़ोसियों से तीखी-नोक-झोक की, लेकिन जैसे ही पिता रूपचंद घर के अंदर घुसा सरोज ने दरवाजे बंद कर दिए और माता-पिता पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बेरहमी से किए गए हमले में रूपचंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर हालत में उसकी पत्नी कविता को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया जबकि रूपचंद के बड़े बेटे मनोज मौजूदगी में जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिए गए। गिरफ्तार आरोपी युवक को पुलिस ने गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया गया है।

घटना की वजह साफ नही

इधर, इस दोहरी हत्या के मामले में हट्टा थाना प्रभारी विजय सनस ने बताया कि आरोपी गुस्सैल सनकी प्रवृत्ति का है। घटना की वजह साफ नही हो पाई है। घटनास्थल पर फावड़ा, कुदाली और डंडा पड़ा था। शव बरामद कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

इनका कहना है...

घटना बुधवार शाम करीब 6.30 से 7 बजे के बीच की है। तथाकथित मानसिक रूप से विक्षिप्त पुत्र ने माता-पिता पर जानलेवा हमला किया जिसमें पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि माता की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपी को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। प्रारंभिक तौर से गैती या फावड़ा से हमला किये जाने की बात सामने आई है। मामले की विवेचना जारी है।

समीर सौरभ एसपी

Tags:    

Similar News