जबलपुर: उत्तर-मध्य में दो बार कांग्रेस रही आगे पूर्व में एक राउंड के बाद लगातार बढ़त
कैंट और पश्चिम में बनी बढ़त, आखिर तक जीत में बदली
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शहर की चारों विधानसभा सीटों में से पूर्व और उत्तर-मध्य में ही एक बार लगा जैसे परिणाम कुछ अलग पिक्चर दिखा सकते हैं लेकिन जैसे ही मतों की गिनती आगे बढ़ी तो मामला एकतरफा नजर आया। पूर्व विधानसभा में लखन घनघोरिया एकदम शुरुआत में 2260 मतों से पीछे रहे लेकिन इस राउंड के बाद जो उन्होंने गति पकड़ी तो फिर पीछे मुड़कर ही नहीं देखा और विजय पताका फहरा दी। उत्तर-मध्य विधानसभा में बीच के राउंड में विनय सक्सेना 2 हजार, उसके बाद 776 वोट से आगे रहे लेकिन इन मतों के अंतर को पाटते हुये अभिलाष पाण्डेय ने जल्द ही बढ़त बना ली। पश्चिम, कैंट विधानसभा में तो भाजपा प्रत्याशियों ने जो शुरुआती बढ़त बनाई तो एक बार भी पीछे नहीं हुये। राकेश सिंह 3 हजार से अधिक मतों से एकदम शुरुआत में आगे रहे, वहीं कैंट से भाजपा के अशोक रोहाणी 4115 मतों से आगे हुये तो पूरे समय बढ़त को बनाये रखा। इस तरह चारों विधानसभा सीटों में मामला एकतरफा ही रहा। कहीं कोई रोचकता ईवीएम से मतों के बाहर आने के वक्त बची ही नहीं।
ये आकलन भी हो गया फेल
जो प्रत्याशी हारे हैं उनके समर्थक ईवीएम में गिनती के वक्त इसकी प्रतीक्षा करते रहे कि उनके प्रभावशाली एरिया के मतों की गिनती होगी तो परिणाम बदलेंगे लेकिन यह आकलन जनता ने पूरी तरह से फेल कर दिया। कहीं कोई समीकरण नजर ही नहीं आया, जो जीतने वाले प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई तो किसी तरह से अगले राउंड में परिणाम अचानक बदलने की कोई संभावना नजर ही नहीं आई। शहरी हिस्सों में वार्डों के हिसाब से भाजपा प्रत्याशी हर बार आगे बढ़ते ही गये।