धान तुलाई के बदले रिश्वत लेते समिति प्रबंधक को दबोचा
लोकायुक्त ने पनागर के छत्तरपुर में की ट्रैप कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर।धान तुलाई के बदले रिश्वत की माँग करने वाले पनागर के ग्राम छत्तरपुर सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक नवल किशोर खम्परिया को बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने दबोच लिया। समिति प्रबंधक द्वारा रिश्वत की रकम लेने के लिए किसान को जबलपुर कटनी हाईवे पर स्थित एक होटल में बुलाया गया था। होटल में जैसे ही उसने रिश्वत की रकम 9 हजार हाथ में ली, लोकायुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम छत्तरपुर निवासी डुमारी लाल यादव की 3 सौ क्विंटल धान सेवा सहकारी समिति पहुँची थी। वहाँ पर समिति प्रबंधक नवल किशोर खम्परिया द्वारा धान तुलाई के बदले 40 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कुल 15 हजार रुपये की रिश्वत माँगी गयी थी, जबकि धान तुलाई के लिए कोई पैसा नहीं लगता है। रकम नहीं देने पर किसान की धान को रिजेक्ट करने की धमकी दी गयी थी। परेशान होकर किसान द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन से की गयी थी। शिकायत की जाँच कर लोकायुक्त टीम द्वारा बुधवार को किसान को रकम देकर भेजा गया। समिति प्रबंधक द्वारा किसान को जबलपुर कटनी हाईवे स्थित होटल वेदांत में बुलाया गया था। होटल पहुँचकर किसान द्वारा जैसे ही समिति प्रबंधक खम्परिया को रिश्वत की रकम 9 हजार रुपये दी गयी, लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे मुचलके पर रिहा किया गया।