जबलपुर: सीएम पहले समाधि स्थल में करेंगे माल्यार्पण फिर वेटरनरी कॉलेज के कार्यक्रम में होंगे शामिल

  • वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल
  • कलेक्टर एवं एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-24 13:55 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गोंडवाना साम्राज्य की महारानी वीरांगना रानी दुर्गावती के 461 वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सोमवार जबलपुर आएँगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव डुमना एयरपोर्ट से सुबह 10.40 बजे हेलिकॉप्टर से नर्रई नाला प्रस्थान करेंगे।

वे 10.55 बजे नर्रईनाला पहुँचेंगे और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे नर्रई नाला से हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना एयरपोर्ट रवाना होंगे और डुमना एयरपोर्ट से कार द्वारा सुबह 11.45 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड के लिये प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह 11.55 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे और यहाँ आयोजित वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ दोपहर 2.20 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री नगर प्रवास के दौरान सोमवार को रानी दुर्गावती समाधि स्थल पर पूजन एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल और संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी भी उपस्थित रहेंगे।

कलेक्टर एवं एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा- बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने नर्रई नाला स्थित समाधि स्थल और वेटरनरी ग्राउंड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, एडीएम नाथूराम गोंड सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

नगर निगम जबलपुर, मित्र संघ-मिलन दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान, काॅर्पोरेशन एथलेटिक संघ के सहयोग से वीरांगना की बारहा स्थित समाधि स्थल पर सुबह 7 बजे और भँवरताल में प्रतिमा स्थल पर सुबह 9 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं किशोरीलाल भलावी ने बताया कि गढ़ गोंडवाना संरक्षण संघ द्वारा नर्रई नाला स्थित समाधि स्थल पर प्रात: 10 बजे श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

Tags:    

Similar News