jabalpur News: छठ महापर्व: अस्ताचल सूर्य को दिया अर्घ्य
नर्मदा घाटों के साथ तालाबों के तट पर बिखरे लोक आस्था के रंग, आज प्रात: उगते हुए सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
jabalpur News। लोक आस्था के महापर्व छठ पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया, वहीं आज शुक्रवार को प्रात: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा। गुरुवार को नर्मदा घाटों के साथ तालाबों के तट पर लोक आस्था के रंग बिखरे नजर आए। दोपहर बाद ही छठ का व्रत रखने वाले अपने परिवार के साथ सिर पर पूजा सामग्री की टोकरी रखकर घाटों पर पहुँचे, जहाँ पानी में खड़े होकर विधि विधान से भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य दिया गया। महिलाओं ने एक-दूसरे की माँग में सिंदूर भरकर अखंड सौभाग्य की कामना की। गौरीघाट, तिलवाराघाट, अधारताल तालाब, मानेगाँव तालाब सहित शहर के 18 स्थानों पर सामूहिक रूप से छठ पूजन किया गया।
लोक निर्माण मंत्री हुए शामिल
उत्तर भारतीय बिहार कल्याण महासंघ द्वारा गौरीघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा गौर ने भोजपुरी गीतों पर प्रस्तुति दी, वहीं अधारताल तालाब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजन करने के लिए पहुँचे। उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ द्वारा घाट पर व्रतियों के लिए फल सहित अन्य व्यवस्थाएँ की गईं। इस दौरान भगवान सूर्य नारायण की महाआरती हुई। इसमें कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह शामिल हुए। उन्होंने व्रतियों से चर्चा की और छठ पर्व की शुभकामनाएँ दीं। श्री सिंह ने कहा िक भगवान सूर्य देवता और छठ मैया की कृपा सभी पर बनी रहे। इस दौरान विधायक लखन घनघोरिया, अशोक रोहाणी, शरद श्रीवास्तव, महेश राजपूत, पंकज दुबे, आलोक सिंह, जीपी विश्वकर्मा, बनारसी यादव, डॉ. राजेश जायसवाल सहित अन्य शामिल हुए। मंत्री श्री सिंह गुलौआ चौक पानी की टंकी के पास, शाही तालाब दुर्गा कॉलोनी संजीवनी नगर, तिलवारा घाट, उमाघाट एवं गौरीघाट में छठ पूजा के कार्यक्रमों में शामिल हुए।
मानेगाँव रांझी में हुआ पूूजन
मानेगाँव रांझी स्थित तालाब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु संध्या अर्घ्य देने पहुँचे। इस दौरान छठी मैया के गीत गूँजते रहे। पं. धीरज कृष्ण शास्त्री द्वारा पूजन संपन्न कराया गया। छठ समिति के सुधीर सोनू दुबे ने बताया कि घाट पर बैठने की उत्तम व्यवस्था, चेंजिंग रूम सहित अन्य व्यवस्थाएँ की गई थीं। इस दौरान रामचंद्र सिन्हा, एचपी मिश्रा, रामजन्म राय, बीके राय, दिनेश दुबे का सम्मान किया गया। इसी तरह तिलवाराघाट पर जबलपुर यूपी बिहार एकता मंच के अध्यक्ष मनोज सिंह, महामंत्री रघु तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुए।