डेढ़ माह में पूरी हो पाई 3 लाख काॅपियाें की जाँच
बोर्ड का पूरा हुआ मूल्यांकन
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कक्षा दसवीं और बारहवीं की काॅपियों का मूल्यांकन रविवार को पूरा हो गया। लगभग 3 लाख काॅपियाँ एमएलबी स्कूल में मूल्यांकन के लिए आई थीं। इन काॅपियों को जाँचने में लगभग डेढ़ माह का वक्त लगा। पहले जहाँ एक लाख काॅपियाँ आई थीं उसके बाद लगातार काॅपियों की संख्या बढ़ती गई। जिससे मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की संख्या भी बढ़ानी पड़ी। मूल्यांकन कार्य के दौरान कई तरह की परेशानी भी आई। एमएलबी स्कूल की प्राचार्य प्रभा मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ। शिक्षकों की कमी और बड़ी संख्या में काॅपियाँ आने से कुछ परेशानी जरूर आई लेकिन समय रहते समस्याओं का निराकरण कर लिया गया।
बाहर भी भेजी गई थीं काॅपियाँ
कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा की करीब 4 हजार काॅपियाें की जाँच पूरी न हो पाने के कारण इनको छिंदवाड़ा भेजा गया था। रविवार को काॅपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया। अब परीक्षा के अंकों की फीडिंग करने की तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मई के अंत अथवा जून के प्रथम सप्ताह तक बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है।