जबलपुर: डाकघर मैनेजर बनकर महिला से धोखाधड़ी, हजाराें रुपए हड़पे
- राँझी थाने में साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज
- ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया
- मामला दर्ज कर पुलिस साइबर ठग की तलाश में जुटी है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राँझी थाना क्षेत्र स्थित गोकलपुर निवासी एक महिला से साइबर ठग ने खुद को डाकघर का मैनेजर बताते हुए उसके खातों की जानकारी माँगी और मोबाइल पर फर्जी मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी कर खाते से 18 हजार रुपये उड़ा लिए।
ठगी का शिकार हुई महिला ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस साइबर ठग की तलाश में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोकलपुर निवासी पूर्णिमा दीवान ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उसके नाम पर डाकघर में दो खाते हैं।
दो जनवरी को उनके मोबाइल पर एक काॅल आया। काॅल करने वाले ने खुद को डाकघर का मैनेजर बताते हुए कहा कि उनका बेटा अभिसार डाकघर में उनके खाते से 12 हजार रुपये निकालने के लिए आया है लेकिन डाकघर में कैश नहीं है, इसलिए उसे ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कर रहे हैं।
इसके बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें खाते से 30 हजार रुपये निकाले जाने की जानकारी थी। कुछ ही देर में कथित मैनेजर ने काॅल करके कहा कि धोखे से 12 हजार की जगह 30 हजार रुपये खाते से निकल गये हैं।
उसने महिला से 18 हजार रुपये यूपीआई में ट्रांसफर करने के लिए कहा जिस पर महिला ने रकम ट्रांसफर कर दी।
मोबाइल पर आया मैसेज फर्जी | खाते से रकम निकाले जाने को लेकर संदेह हाेने पर महिला ने अपने बेटे से पूछा तो उसने कहा कि वह डाकघर गया ही नहीं था। उसके बाद जब डाकघर जाकर प्रभारी से बातचीत की गयी तो उन्होंने फोन करने व ऑनलाइन रकम ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया।
जाँच में खुलासा हुआ कि महिला के पास मोबाइल पर काॅल करने वाला ठग था और उसने 30 हजार रुपये निकाले जाने का फर्जी मैसेज कर महिला से 18 हजार रुपये की ठगी की है।