रुपए दोगुने होने का झाँसा देकर दो लाख रुपए ठगे

मामला दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-02 17:59 GMT

जबलपुर। गढ़ा थानांर्तगत बड़ा जैन मंदिर शाहीनाका रोड निवासी एक युवक को रुपए दोगुने होने का झाँसा देकर जालसाजों ने उससे डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय आशुतोष उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 18 फरवरी 2022 को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर फोरेक्स आदिती ठाकुर नामक प्रोफाइल के माध्यम से फोरेक्स ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट की जानकारी मिली थी। इस दौरान उन्हें वहाँ इन्वेस्टमेंट करना फायदेमंद लगा तो उन्होंने उक्त प्रोफाइल पर मैसेज भेजा और आगे की जानकारी ली। इस पर उन्हें रिप्लाई दिया गया कि वे 10 हजार से 1 लाख रुपए तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस दौरान यह प्रलोभन भी दिया गया कि 10 हजार रुपए इन्वेस्ट करने पर तत्काल 20 हजार रुपए वापस मिल जाएँगे।

कई दिनों तक दिया जाता रहा प्रलोभन-

युवक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने झाँसे में आकर उसी दिन 10 हजार रुपए इन्वेस्ट कर दिए तो उन्हें स्क्रीनशॉट भेजकर यह बताया गया कि कुल 15,000 रुपए मिलेंगे लेकिन इसके लिए उन्हें और राशि इन्वेस्ट करनी पड़ेगी। इस तरह 18 से 20 फरवरी 2022 तक उससे ऑनलाइन तरीके से लगभग 1 लाख 90 हजार रुपए ले लिए गए और उक्त प्रोफाइल पर करीब 2 वर्ष तक रुपए इन्वेस्ट करने के दौरान 1 फरवरी 2024 तक कोई भी रुपए वापस नहीं आए। इस दौरान जब भी उक्त प्रोफाइल पर कॉल कर रुपए माँगे जाते, तो रुपए वापस नहीं दिए जाते। इस तरह उनके साथ फोरेक्स आदिती ठाकुर नामक प्रोफाइल के अज्ञात धारक ने धोखाधड़ी की है। रिपोर्ट पर धारा 420 भादंवि का मामला दर्ज कर जाँच शुुरू कर दी गयी है।

Tags:    

Similar News