जबलपुर: 2 साल में ही उधड़ने लगी 5 करोड़ की सीमेंट सड़क
- विडंबना: धनवंतरी नगर से साईं कॉलोनी तक की सड़क के हाल-बेहाल, पेवर ब्लॉक भी हो गए तहस-नहस
- नागरिकों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा पेंच वर्क का काम भी घटिया तरीके से किया जा रहा है।
- क्षेत्रीय नागरिकों ने सड़क खराब होने की शिकायत जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से की।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में सड़क निर्माण का काम कितना घटिया किया जा रहा है, इसका ताजा उदाहरण धनवंतरी नगर से साईं कॉलोनी तक एक किलोमीटर की सड़क पर देखा जा सकता है। इस सड़क का निर्माण दो साल पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स फंड से किया गया था।
5 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह सड़क जगह-जगह से उधड़ने लगी है। सड़क के किनारे लगाए गए पेवर ब्लॉक भी उखड़ गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि सड़क 5 साल की गारंटी पीरियड पर है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि दो साल पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स फंड से धनवंतरी नगर से साईं कॉलोनी के बीच एक किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया था। पाँच साल की गारंटी पीरियड वाली सड़क पहली बारिश में ही जगह-जगह से उधड़ने लगी।
सड़क पर गिट्टियाँ निकल आईं। सड़क के किनारे लगाए गए पेवर ब्लॉक भी उखड़ गए। नागरिकों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया। आए दिन दुर्घटनाएँ होने लगीं। क्षेत्रीय नागरिकों ने सड़क खराब होने की शिकायत जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से की। इसके बाद भी अधिकारियों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जाँच नहीं कराई।
ठेकेदार करा रहा पेंच वर्क
क्षेत्रीय नागरिकों की शिकायत के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने ठेकेदार को बुलाकर दोबारा पेंच वर्क कराने का काम शुरू करा दिया है। ठेकेदार द्वारा सड़क पर पहले केमिकल लगाया जा रहा है। इसके बाद सड़क पर सीमेंट भरी जा रही है। नागरिकों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा पेंच वर्क का काम भी घटिया तरीके से किया जा रहा है।
बिना जाँच के कर दिया ठेकेदार को भुगतान
नियमों के अनुसार किसी भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जाँच नगर निगम के इंजीनियरों द्वारा की जाती है। इसके बाद ठेकेदार को भुगतान किया जाता है। धनवंतरी नगर से साईं कॉलोनी तक बनी सड़क की गुणवत्ता की जाँच किए बिना ही ठेकेदार को पूरा भुगतान कर दिया गया।
पेवर ब्लॉक तक उखड़ गए
सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने का काम भी घटिया तरीके से किया गया, अब सड़क के किनारे से पेवर ब्लॉक उखाड़े जा रहे हैं। इसके बाद नए पेवर ब्लॉक लगाए जाएँगे। अभी भी नगर निगम के इंजीनियर मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं।
धनवंतरी नगर से साईं कॉलोनी की सड़क 5 साल की गारंटी पीरियड में है। ठेकेदार से सड़क के पेंचवर्क और पेवर ब्लॉक लगाने का काम कराया जा रहा है।
-अनूप पटेल उपयंत्री, नगर निगम