आत्महत्या का मामला, चकाजाम करके की जाँच व कार्रवाई की माँग
युवक का शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
गढ़ा थानांतर्गत शारदा चौक रोड निवासी एक युवक ने गुरुवार की शाम फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद नाराज परिजनों ने शुक्रवार को मुख्य मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया और इस घटना के लिए अपने पड़ोसियों को दोषी ठहराते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई की माँग की।
पुलिस के अनुसार शारदा चौक साहू मोहल्ला निवासी 37 वर्षीय धर्मेन्द्र पटेल प्राइवेट जॉब करता था। रोजाना की तरह वह गुरुवार की सुबह भी अपने काम पर गया और शाम को जब वापस घर लौटा तब उसने बिना किसी से कुछ बातचीत किए अपने कमरे में जाकर फाँसी लगा ली। जब काफी देर तक धर्मेन्द्र ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजन कमरे के अंदर पहुँचे। इसके बाद उन्होंने फंदे से धर्मेन्द्र को नीचे उतारकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पड़ाेसियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
मृतक के आक्रोशित परिजनों ने शारदा चौक मुख्य मार्ग पर शव रखकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पड़ोसियों द्वारा रोजाना दी जाने वाली प्रताड़ना के चलते ही उनके बेटे ने यह आत्मघाती कदम उठाया है और इसलिए इस मामले में निष्पक्ष व कड़ी कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद वे यहाँ से जाने तैयार हुए और फिर धर्मेन्द्र का अंतिम संस्कार करवाया गया।