साइबर अटैक का मामला: कुछ दिन और नहीं हो पाएगा कम्प्यूटर सिस्टम से काम
फाॅरेंसिक जाँच से होगा हैकर्स का खुलासा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एमपी पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी में हुए साइबर अटैक को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। कंपनी की साइबर सिक्योरिटी देखने वाली कंपनी के इंजीनियरों द्वारा सर्वर के फाॅरेंसिक जाँच का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि इसके माध्यम से हैकर्स की जानकारी मिलेगी। जाँच से पता चल सकेगा कि साइबर अटैक कहाँ से किया गया था तथा किस लिए किया गया था। इसके बाद कम्पनी द्वारा साॅफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा, ताकि फिर से ऐसी घटना न हो। पीएमसी के सर्वर पर 22 मई को रेनसमवेयर अटैक हुआ था। इसके बाद कम्पनी का सर्वर पूरी तरह से ठप हो गया, साथ ही अधिकारियों के ई-मेल और सिस्टम का कामकाज बैठ गया था। कंपनी की साइबर सिक्योरिटी देखने वाली कंपनी एनएनटी इन्फोटेक ने सर्वर और साॅफ्टवेयर को बनाया है इसलिए इन्फोटेक इंजीनियरों द्वारा रिस्टोर का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट ने जाँच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि रविवार देर शाम तक कुछ सुधार कार्य कर लिया गया है।
जाँच में जुटाए साक्ष्य- साइबर अटैक की शिकायत पीएमसी द्वारा गोरखपुर पुलिस के अलावा स्टेट साइबर सेल और सर्टिन से भी की गई थी। इसके बाद शनिवार को स्टेट साइबर सेल के एसपी लोकेश सिन्हा और निरीक्षक विपिन ताम्रकार समेत अन्य अधिकारी पीएमसी कार्यालय पहुँचे और सर्वर की जाँच की। इस दौरान जाँच टीम ने साक्ष्य भी जुटाए हैं। इनके माध्मय से आगे की जाँच की जा रही है।
पीएमसी कर्मियों का अटक सकता है वेतन- साइबर अटैक के कारण पीएमसी के कर्मचारियों का अगले माह का वेतन अटक सकता है। जानकारी के अनुसार करीब पाँच सौ नियमित और संविदा कर्मचारियों का वेतन मिलने में संदेह व्यक्त किया जा रहा है।
एक्सपर्ट सलाह के अनुसार पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी के आईटी कार्यालय द्वारा सर्वर की फॉरेंसिक इमेज लेना शुरू कर दी गई है और कुछ एप्लिकेशन सोमवार से शुरू करने की योजना है। ऐसी संभावना है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। -रीता खेत्रपाल, मुख्य महाप्रबंधक, सूचना प्रौद्योगिकी-आईटी