अहिंसा का आह्वान... मतदान व स्वच्छता का संदेश

जिला प्रशासन, नगर निगम एवं जीतो के संयोजन में रन फॉर डेमोक्रेसी एवं अहिंसा रन का हुआआयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-31 17:22 GMT


 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। सबसे आगे होंगे हिंन्दुस्तानी ... वंदे मातरम् ... रंग दे बसंती ..., कुछ ऐसे ही देशभक्ति गीतों के साथ माहौल देखने लायक रहा। यह अवसर रहा जिला प्रशासन, नगर निगम एवं जीतो के संयोजन में रन फॉर डेमोक्रेसी एवं अहिंसा रन के आयोजन का।




 


कमानिया गेट से शुरू हुई मैराथन में चेहरे में उत्साह और


 



कदमों की तेज चाल के साथ हर उम्र के लोगों ने भाग लिया। कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, निगमायुक्त प्रीति यादव ने रन में भाग लिया। जीतो के ज़ोन चेयरमैन मप्र, छग चौधरी सुबोध जैन, चैप्टर चेयरमैन राजेश जैन जैनु, सचिव राहुल बड़कुल का नेतृत्व रहा।

दूसरे शहरों व विदेश में भी हुई अहिंसा रन




 

अहिंसा रन का आयोजन भारत में जबलपुर सहित 67 व विदेशों में 28 स्थानों पर एक समय पर किया गया। संयोजक आशीष कोठारी, संजीव चौधरी, शैलेष जैन ने कहा कि भारत को मतदान में नंबर वन बनाना है, दिव्यांग प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए पवन समदडिय़ा ने कहा कि इनकी हिम्मत सराहनीय है। दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन, श्वेतांबर संघ के अध्यक्ष मंगलचंद टाटिया ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

सभी धर्मों के लोग हुए शामिल


 



अहिंसा रन की विशेषता यह रही कि इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। अध्यक्ष प्रीति जैन, विनीता बड़कुल एवं मुक्ता जैन ने बताया कि यूथ विंग का भरपूर सहयोग मिला। चेयरमैन राजेश जैन , चीफ सेक्रेट्ररी राहुल बड़कुल, ट्रेजरार सीए मनीष कौशल, चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ. विमल कुमार जैन, निशीथ जैन, अंकित जैन, मयंक सिंघई, मुल्कराज जैन बादशा, संजय जैन, मनीष मंगलम आदि का योगदान रहा।

कुछ झलकियाँ




 

- सफेद टीशर्ट में एकता और अंहिसा का दिया संदेश।

- दिव्यांग बंधुओं में कोई एक पैर से दौड़ा तो कोई तीन पहिया वाहन में।

- अनिद्यो जोशी, रागिनी जोशी, मृदुल घोष, सचिन उपाध्याय, सत्यम तिवारी की धुनों के साथ हजारों की संख्या में प्रतिभागी झूम उठे।

- किसी ने चेहरे पर अहिंसा रन, जिया और जीने दो लिखा तो किसी ने साड़ी पहनकर राजस्थानी गेटअप में मेराथन में भाग लिया।

- दौड़ते हुए प्लास्टिक का यूज न करें का संदेश भी दिया।

Tags:    

Similar News