5 साल में ही एक तरफ झुकने लगी राजीव आवास योजना की बिल्डिंग
लेमा गार्डन में बने आवासों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, हो सकता है बड़ा हादसा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
लेमा गार्डन में बनाई गई राजीव आवास योजना की बिल्डिंग पाँच साल में ही एक तरफ झुकने लगी है। बिल्डिंग को झुकने से रोकने के लिए बीम का सहारा दिया गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि घटिया तरीके से निर्माण करने से बिल्डिंग झुक रही है, यदि जल्द ही सुधार कार्य नहीं किया गया तो बिल्डिंग किसी भी दिन गिर सकती है। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी बिल्डिंग की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने वर्ष 2018 में लेमा गार्डन में राजीव आवास योजना के तहत 434 आवासों का निर्माण कराया था। इन आवासों में आवंटन के पहले ही अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। हाई कोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जाधारियों को बाहर किया गया। इसके बाद आवासों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई। अभी तक केवल 218 लोगों को विधिवत आवंटन हो पाया है। लगभग 90 लोग ऐसे हैं, जिनके बैंक से लोन स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। अभी भी 126 आवास खाली हैं।
सीलिंग से गिर रहा प्लास्टर
लेमा गार्डन में रहने वाले लोगों का कहना है कि सीलिंग से प्लास्टर गिर रहा है। इससे किसी भी दिन गंभीर दुर्घटना हो सकती है। लोगों के घरों की दीवारों से पानी का रिसाव हो रहा है। शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
सदन में उठा था आवासों का मामला
क्षेत्रीय पार्षद शफीक हीरा का कहना है कि लेमा गार्डन में राजीव आवास योजना के आवासों का निर्माण बहुत ही घटिया तरीके से किया गया है। पाँच वर्ष में एक बिल्डिंग एक तरफ झुकने लगी है। बीम के सहारे बिल्डिंग को झुकने से रोका जा रहा है। ठेकेदार ने बिल्डिंग की छत के लेंटर में बहुत ही कम मात्रा में सीमेंट डाला है। इस मामले को नगर निगम सदन की बैठक में उठाया गया। निगमाध्यक्ष ने आवासों की जाँच कराने का आश्वासन दिया था। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
छत से निकल रही रेत, दीवारों पर दरारें
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि निर्माण कार्य इतने घटिया तरीके से किया गया है कि बिल्डिंग की छत अभी से उखड़ने लगी है, ऐसा लगता है कि लेंटर डालने में सीमेंट डाली ही नहीं गई है। छत में से केवल रेत निकल रही है। इससे लगता है कि किसी भी दिन बिल्डिंग की छत गिर सकती है। बिल्डिंग की दीवारों पर जगह-जगह दरारें आ गई हैं।
चोरी हो गए खिड़की और दरवाजे
लेमा गार्डन के ज्यादातर आवासों के खिड़की और दरवाजे चोरी हो गए हैं। लोगों का कहना है कि आवासों पर अवैध कब्जा करने लोग खिड़की और दरवाजे उखाड़कर ले गए हैं। नगर निगम की ओर से आवासों में दोबारा खिड़की और दरवाजे नहीं लगाए गए हैं। इससे अब लोगों का यहाँ पर रहना मुश्किल हो रहा है।
लेमा गार्डन के आवासों में अवैध रूप से कब्जा करने वालों ने बिल्डिंग को नुकसान पहुँचाया है। कई जगह बिल्डिंग की बीम को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। अवैध कब्जाधारियों ने खिड़की और दरवाजे भी चोरी कर लिए हैं।
सुनील दुबे, प्रभारी आवास योजना, नगर निगम