70 लाख की जमीन खरीदी, कब्जा नहीं मिलने पर व्यापारी ने खाया जहर

गोहलपुर क्षेत्र का मामला, जहर खाने के पहले बनाया वीडियो

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-08 18:07 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक खिलौना व्यापारी ने एक प्रॉपर्टी डीलर से खजरी-खिरिया में 70 लाख कीमत की जमीन खरीदी लेकिन जमीन का कब्जा नहीं मिलने से परेशान होकर जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जहर खाने के पहले व्यापारी ने मोबाइल पर वीडियो बनाया जिसमें प्रॉपर्टी डीलर से परेशान होकर यह कदम उठाना बताया है। जानकारी के अनुसार गोहलपुर निवासी खिलौना व्यापारी अफजल अंसारी उम्र 40 वर्ष द्वारा जो वीडियो बनाया गया है उसमें बताया गया है कि उसने खजरी-खिरिया के पास 52 सौ वर्गफीट जमीन का वर्ष 2018 में सौदा कर प्रॉपर्टी डीलर को 70 लाख 20 हजार रुपये दिए थे। रकम देने के बाद न तो जमीन की रजिस्ट्री की गयी, न ही उसे कब्जा दिया गया। व्यापारी द्वारा जब रकम वापस माँगी गयी तो प्रॉपर्टी डीलर ने रकम देने से इनकार कर दिया, जिससे परेशान होकर उसने मोबाइल पर वीडियो बनाया और जहर खा लिया। वहीं परिजनों का कहना है कि जमीन खरीदने के लिए अफजल ने अपने परिचितों से रकम उधार ली थी। इस संबंध में टीआई प्रतीक्षा मार्को का कहना है कि पीडि़त पक्ष द्वारा थाने में ऐसी कोई शिकायत नहीं की गयी है। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा जहर खाने वाले के बयान दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।  

Tags:    

Similar News