पुलिस को चकमा देकर भागा सटोरिया नरेश, पकड़े गए आरोपियों का निकाला जुलूस

दो दर्जन आरोपियों से सवा लाख की जब्ती, 4 लाख 32 हजार रुपए, 19 मोबाइल, पेन-कॉपी, सट्टा-पट्टी एवं एक एक्सिस की जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-09 17:53 GMT

 जबलपुर। ऑपरेशन शिकंजा के तहत कोतवाली व अन्य थानों की पुलिस टीम द्वारा निवाडग़ंज गल्ला मंडी क्षेत्र में चल सट्टे के अड्डे की घेराबंदी की गई। मौके से 27 सटोरियों को दबोचा गया। इस बीच मुख्य सटोरिया नरेश ठाकुर फरार हो गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सट्टा खिलाने व खेलने वाले 27 आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से 4 लाख 32 हजार रुपए, 19 मोबाइल, पेन-कॉपी, सट्टा-पट्टी एवं एक एक्सिस जब्त की। छापे के दौरान पकड़े गए सभी सटोरियों को एक रस्सी से बाँधकर जुलूस के रूप में थाने ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार संगठित रूप से जुए-सट्टे का कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश एसपी टीके विद्यार्थी द्वारा दिए गए थे। मुखबिर से सूचना मिली थी कि निवाडग़ंज गल्ला मंडी में नरेश ठाकुर निवासी सिंघई कॉलोनी, पियूष चौरसिया व जय कुमार सेन उर्फ मुंगेरी सट्टा खिलवा रहे हैं। सूचना पर कोतवाली गोहलपुर व प्रेमसागर पुलिस चौकी की एक टीम बनाकर निवाडग़ंज गल्ला मंडी में घेराबंदी कर दो दर्जन से अधिक सटोरियों को पकड़ा गया। आरोपियों में सटोरिया पियूष चौरसिया, जय कुमार सेन उर्फ मुंगेरी व सट्टा खेलने वाले अंकित विश्वकर्मा, मोशीन खान, कादरी अंसारी, अमित सोनी, अनुराग ठाकुर, उजियार सिंह, नीलेश कोरी, प्रदीप कुमार कोरी, मो. उमर उर्फ पप्पू फारूख, राहुल शर्मा, शमीउद्दीन, कल्लू उर्फ प्रमोद रजक, सोनू उर्फ तारिक उर्फ शेरू अहमद, नरेश पारधी, अनिल यादव, महेन्द्र उर्फ बाली सोलंकी, संजय उर्फ संजू सोनी, नीरज बर्मन, पवन अहिरवार, अनिल अग्रवाल, गणेश सोनी, संदीप सोनी, मंगलू उर्फ मंगल ठाकुर, शंकर रैकवार, अखिलेश केवट आदि को पकड़कर थाने ले जाकर सट्टा एक्ट व धारा 109 के तहत कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News