टक्कर लगने के बाद बाइक सवार युवक की बेरहमी से पिटाई
हालत गंभीर, युवती से भी की अभद्रता, डुमना के पास की घटना, खमरिया थाने में मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। डुमना नेचर पार्क घूमने गये बाइक सवार युवक-युवती की बाइक से एक साइकिल सवार को टक्कर लगने के बाद बवाल मच गया। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दो युवक आये और हंगामा मचाते हुए युवती से अभद्रता करते हुए युवक की बेरहमी से पिटाई कर भाग गये। मारपीट में घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर जानकारी लगने पर शनिवार की देर रात खमरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
खमरिया पुलिस ने बताया कि कांचघर निवासी अनुज केवट उम्र 21 वर्ष कक्षा 12वीं में पढऩे वाली दोस्त के साथ शनिवार को बाइक से डुमना नेचर पार्क घूमने के लिए गया था। वहाँ से लौटते समय नेचर पार्क के समीप ही उनकी बाइक से साइकिल सवार गधेरी निवासी बाबूलाल यादव को टक्कर लग गई। टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये। घटना के दौरान वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए ई-रिक्शा में बैठा दिया। इसी दौरान एक कार आकर रुकी और घायलों को कार में बैठने के लिए कहा। घायल कार में बैठने लगे उसी दौरान बाइक पर दो लोग आये और अनुज के साथ मारपीट शुरू कर दी। छात्रा ने बीच-बचाव किया तो उसे धक्का देकर गिरा दिया, उसके बाद अनुज के साथ बेहोश होने तक मारपीट की और उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गये। इसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने तीनों को कार में बैठाकर एक निजी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ अनुज की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगने पर खमरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए।