कागजात गिरने का झाँसा देकर बाइक सवारों ने उड़ाए 90 हजार

बैंक से रुपए निकालकर लौट रहा था किसान, सिहोरा थाने में एफआईआर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-24 17:21 GMT

 डिजिटल डेस्क, जबलपुर। ि सहोरा थाना क्षेत्र स्थित कुर्रे रोड पर शुक्रवार काे बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से रुपए निकालकर लौट रहे किसान को चकमा देकर बाइक में टंगे 90 हजार उड़ा लिए। आरोपियों द्वारा किसान से कहा गया कि उसकी गाड़ी से कुछ कागजात सड़क पर गिर गए हैं। उनकी बातों में आकर किसान ने बाइक रोकी और कागजात देखने गया, इस बीच बाइक में रुपयों सें भरी टंगी पाॅलीथिन गायब हो गयी। किसान द्वारा इस घटना की रिपोर्ट देर रात थाने पहुँचकर दर्ज कराई गयी। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खितौला गढ़चपा निवासी राजकुमार पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटे तुमेश पटैल का महाराष्ट्र बैंक में खाता है। उसके खाते में मूँग विक्रय की रकम 1 लाख 88 हजार रुपए आई थी। उसे खाद लेने व लेबर पेमेंट के लिए रुपयों की जरूरत थी और वह शुक्रवार को चैक लेकर सिहोरा स्थित बैंक की शाखा पहुँचा। बैंक से 90 हजार रुपए निकालकर एक पाॅलीथिन में जमीन की बही व रुपए रखकर उसे बाइक के हैण्डल में टाँग दी थी। बैंक से लौटते समय शाम सवा 4 बजे के करीब कुर्रे रोड पर बाइक सवारों ने पीछे से आवाज देकर कहा कि उनके कागजात गिर गए हैं। उनकी बातों मंे आकर वह बाइक खड़ी कर कागजात उठाने गया। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसकी बाइक में टँगी रुपयांे से भरी पाॅलीथिन निकाल ली, उसने चिल्लाया तो आरोपियांे ने पाॅलीथिन से जमीन की बही निकाली और खेत में फेंक कर भाग गए। 

Tags:    

Similar News