राशन की दुकान में बड़ा फर्जीवाड़ा कई क्विंटल अनाज मिला गायब
ऐंठाखेड़ा की दुकान नानाखेड़ा के सिवनी टोला में की जा रही थी संचालित
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
गतदिवस चरगवाँ रोड पर सील की गई राशन दुकान को खोलकर जाँच कराई गई तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। दुकान में कई क्विंटल अनाज कम पाया गया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि दुकान ऐंठाखेड़ा के नाम पर संचालित हो रही है जबकि चल रही है ग्राम पंचायत नानाखेड़ा के सिवनी टोला में। पिछले दिनाें कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को राशन की 3 दुकानों की शिकायत की गई थी। ये दुकानें एक ही संचालक द्वारा संचालित हैं। सिवनी टोला की दुकान में जब जाँच के लिए दल पहुँचा तो संचालक नहीं मिला जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया। गुरुवार को जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे, संजीव अग्रवाल तथा सीमा बौरसिया द्वारा जाँच के लिए दुकान की सील खोली गई। जाँच में पता चला कि स्टाॅक में 45.23 क्विंटल चावल, 78.57 क्विंटल गेहूँ, 2.44 क्विंटल नमक, 15 किलो शक्कर कम पाए गए। जबकि 82 किलो मूँग अधिक पाई गई। विक्रेता के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पेट्रोल पंप पर अधिक मिला डीजल
जाँच दल ने नागपुर रोड पर पेट्रोल पम्प यू-वन इंजीनियरिंग कंपनी की जाँच की। जाँच में 458 लीटर डीजल अधिक पाया गया। पंप के मैनेजर मो. शाेयब से जानकारी ली गई। यहाँ पीयूसी सेंटर नहीं है, स्टॉक तथा मूल्य का प्रदर्शन नहीं मिला। पंप में उपलब्ध 3033 लीटर डीजल अनुमानित कीमत 2 लाख 85 हजार जब्त किया गया। उधर, रामपुर में अवैध रूप से संचालित गैस रिफिलिंग सेंटर से 2 घरेलू सिलेंडर, 1 इलेक्ट्राॅनिक तौल मशीन, 1 मोटर जब्त की गई। संचालक पूनम समद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।