अब यू-टर्न लेना हुआ मुश्किल: ब्लूम चौक से शास्त्री ब्रिज तक सड़क पर लगा दिए बैरिकेड्स

  • ट्रैफिक पुलिस के अजीबो-गरीब प्रयोग से वाहन चालक त्रस्त, लग रहा जाम, हादसों का बढ़ा खतरा
  • समस्या से निजात दिलाने किया एक्सपेरिमेंट ही वाहन चालकों के लिए बना मुसीबत
  • क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि हर व्यक्ति चाहता है कि यातायात व्यवस्था में सुधार हो

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-06 12:27 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ट्रैफिक पुलिस शहर के अराजक यातायात को सुधारने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही है। ताजा प्रयोग ब्लूम चौक से शास्त्री ब्रिज तक सड़क पर बैरिकेड्स लगाकर किया गया है, लेकिन यह प्रयोग लोगों को हैरान कर रहा है।

इसमें यातायात स्मूथ होने की बजाय, उल्टा और भी ज्यादा अराजक हो गया है। दरअसल शास्त्री ब्रिज तक रखे बेढँगे बैरिकेड्स के कारण वाहन चालकों को यू-टर्न लेने में परेशानी हो रही है। इससे यहाँ पर जाम लग रहा है। हादसों का खतरा भी बढ़ गया है।

टर्न लेते ही फँस रहे चार पहिया वाहन

ब्लूम चौक पर दिन भर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहता है। विशेष तौर पर शास्त्री ब्रिज से ब्लूम चौक के बीच गलत दिशा की तरफ आने वाले वाहनों के कारण परेशानी होती है। इससे जाम लगने के साथ ही दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

इस समस्या से निजात पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ब्लूम चौक से शास्त्री ब्रिज के बीच सड़क पर बैरिकेड्स लगा दिए। इससे अब वाहन चालकों को यू-टर्न लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब वाहन यू-टर्न लेते हैं तो जगह की कमी के कारण वहीं फँसे रह जाते हैं और जाम लग जाता है।

नागरिकों से सुझाव लेकर बनाई जाए व्यवस्था

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि हर व्यक्ति चाहता है कि यातायात व्यवस्था में सुधार हो, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से बिना सुझाव लिए ही मनमाफिक ढँग से नई व्यवस्था लागू कर दी है। इसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नागरिकों से सुझाव लेकर ही यातायात सुधार के लिए नई व्यवस्था लागू करना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

दोनों तरफ से आने-जाने वालों को हो रही परेशानी

ब्लूम चौक से शास्त्री ब्रिज तक की सड़क पर बैरिकेडिंग होने से दोनों तरफ से आने वाले वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी शास्त्री ब्रिज से नारी निकेतन की तरफ जाने वालों को हो रही है। इससे ट्रैफिक भी धीमा हो गया है। लोगों को राहत देने के लिए बनाई गई व्यवस्था मुसीबत बन गई है।

ब्लूम चौक से शास्त्री ब्रिज तक गलत दिशा से आ रहे वाहनों के कारण जाम की समस्या बन रही थी। इस समस्या से निजात पाने के लिए यहाँ पर अस्थाई तौर पर बैरिकेडिंग की गई है। यू-टर्न में आ रही समस्या को दूर किया जाएगा।

- संतोष कुमार शुक्ला, डीएसपी, ट्रैफिक

Tags:    

Similar News