अवैध खनन की शिकायत के बाद बरेला टीआई को हटाया

भाजपा नेता ने लगाए थे आरोप, साहू को सौंपी कमान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-14 17:24 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में अवैध खनन के आरोपों में घिरे बरेला टीआई जितेंद्र पाटकर को थाने से हटाकर यातायात थाना गढ़ा भेजा गया है, वहीं उनके स्थान पर लाइन पदस्थ प्रमोद साहू को थाने की कमान सौंपी गयी है। ज्ञात हो कि भाजपा नेता ने कलेक्टर से शिकायत कर टीआई पर अवैध खनन कराए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले के तूल पकडऩे के बाद एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा टीआई को थाने से हटाए जाने के आदेश दिए गए।

ज्ञात हो कि भाजपा नेता जनपद उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू ने कलेक्टर को एक शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बरेला क्षेत्र में नर्मदा से खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है। टीआई के संरक्षण में रात में भी मशीनें लगाकर रेत निकाली जा रही है। इसकी शिकायत जब कलेक्टर से की गयी तो टीआई द्वारा उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करने का प्रयास किया जाने लगा। वहीं इस मामले में टीआई पाटकर का कहना था कि जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और हाल ही में एक गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया गया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन पर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।  

Tags:    

Similar News