ईओडब्ल्यू°: बैंक में 80 लाख में गिरवी रखी जमीन बेचकर धोखाधड़ी
Bank fraud by selling mortgaged land for Rs 80 lakh
जबलपुर। बैंक में जमीन गिरवी रखकर 80 लाख का लोन लेने फिर गिरवी रखी जमीन को बेचे जाने की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने जमीन मालिक व गारंटर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जाँच के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि जिस जमीन पर लोन लिया गया था उसके गारंटर ने उक्त सम्पत्ति को दोबारा दूसरे बैंक में गिरवी रखकर लोन लिया है। शिकायत की जाँच के बाद मंगलवार को ईओडब्ल्यू ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
ईओडब्ल्यू एसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि एक शिकायत में बताया गया था कि विजय नगर कचनार विहार कॉलोनी निवासी अमित पटैल ने पंजाब नेशनल बैंक की बड़ा फुहारा व मढ़ाताल स्थित शाखाओं से 80 लाख का लोन लिया था। लोन के बदले बैंक में बघेली स्थित 0.56 हेक्टेयर भूमि, नितिन दुबे निवासी मढ़ाताल का लमती स्थित तीन मंजिला मकान गिरवी रखा था। लोन लेने के बाद बैंक में किश्त जमा नहीं की गयी। इस दौरान अमित पटैल व नितिन दुबे ने बैंक में रखी जमीनों को बेच दिया। वहीं नितिन दुबे ने गिरवी रखी एक सम्पत्ति को दोबारा बरेला स्थित एसबीआई शाखा में गिरवी रखकर लोन ले लिया था।