Jabalpur News: मैदान में खेल रहे बालक के अपहरण का प्रयास, जमीन पर पटककर किया घायल
वीएफजे गेट नंबर-1 के समीप घटना से सनसनी, सुरक्षा कर्मियों ने 2 अपहर्ताओं को मौके पर दबोचा
Jabalpur News। रांझी थाना क्षेत्र स्थित वीएफजे गेट नंबर एक के पास बुधवार की शाम मैदान में खेल रहे 10 वर्षीय बालक के अपहरण की कोशिश की गई। बालक के विरोध करने व उसके अपहरण में नाकाम होने पर अपहर्ताओं ने बालक को जमीन पर पटक दिया, जिससे वह घायल हो गया। उधर इस दौरान शोर-शराबा होने पर सुरक्षा कर्मी दौड़े और 4 में से 2 अपहर्ताओं को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा दो अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीएफजे क्वार्टर में रहने वाले रवि रंजन का दस वर्षीय बेटा हर्ष रंजन बुधवार की शाम अपने हमउम्र दोस्तों के साथ मैदान में खेल रहा था। उसी दौरान 4 युवक हर्ष के पास पहुँचे और उसे जबरन उठाकर अपनी बाइक में बैठाने लगे। उसने विरोध कर शोर मचाया तो दो युवक भाग निकले, वहीं बाइक सवार दो युवकों ने हर्ष को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई है। इस घटनाक्रम के दौरान हर्ष व उसके साथियोंं ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास के लोग व सुरक्षा कर्मी दौड़े और बाइक सवार अपहर्ताओं को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये अपहर्ताओं में अधारताल निवासी मनीष बेन व अनीश बेन हैं, वहीं उनके दो अन्य साथी भाग गये।
आरोपियों के पास मिला चाकू
जानकारों के अनुसार गिरफ्त में आये अपहर्ताओं की सुरक्षा कर्मियों द्वारा तलाशी लिए जाने पर मनीष व अनीश के पास से चाकू बरामद किए गये हैं। पकड़ा गया आरोपी मनीष रांझी क्षेत्र का आदतन बदमाश है, वह कुछ समय से अधारताल क्षेत्र में गुजर-बसर कर रहा है।
फरार साथियों की तलाश
इस संबंध में टीआई मानस द्विवेदी ने बताया कि वीएफजे मैदान में खेल रहे बालक को अपने साथ ले जाने के दौरान मारपीट की गई। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर मौके से भागे दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, वहीं बालक के अपहरण के आरोपों की जाँच की जा रही है। पी-4